मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 1080 रुपये पर, बनाती है कंडोम और अन्य उत्पाद 

मुंबई- अगले सप्ताह मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ आ रहा है। कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड 1026 रुपये से 1080 रुपये तय किया है। बताया जाता है कि इस आईपीओ में कमाई का अच्छा अवसर बन सकता है। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी 4,326 करोड़ रुपये जुटा सकती है। 

मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ अगले हफ्ते बाजार में आएगा। यह 25 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। जबकि इसमें अगले 27 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा। यदि सब कुछ पहले से तय तरीके से हुआ तो कंपनी के शेयर 9 मई 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएंगे। यदि बिक्री के हिसाब से देखें तो मैनकाइंड फार्मा देश की दूसरी बड़ी कंपनी है। हालांकि घरेलू खपत के मामले में यह देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। 

मैनकाइंड फार्मा का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। इस इश्यू के जरिए प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारकों कंपनी के 40,058,844 इक्विटी शेयरों को बेचेंगे। ओएफएस में जो प्रमोटर्स शेयर बेच रहे हैं, उनमें रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं। इसके अलावा केर्नहिल सीआईपीईएफ, केर्नहिल सीजीपीई, बेज लिमिटेड और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट भी अपने कुछ शेयर बेचेंगे। प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी 4,326 करोड़ रुपये जुटा सकती है। 

मैनकाइंड फार्मा के देश भर में 25 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं। इसके अलावा कंपनी कई तरह की दवाइयां डेवलप और मैन्यूफैक्चर भी करती है। साथ ही यह कई कंज्यूमर हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स भी बनाती है। इसमें कंडोम, प्रेग्नेंसी डिटेक्शन किट, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव्स, एंटासिड पाउडर, विटामिन, मिनरल सप्लीमेंट्स आदि शामिल हैं। 

इस पब्लिक इश्यू का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों तथा 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है। कंपनी के शेयर नौ मई को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *