दो साल तक क्लेम नहीं लिया तो प्रीमियम का पूरा पैसा वापस मिलेगा, जानिए कौन है यह बीमा कंपनी
मुंबई– आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस ने अपने प्रमुख हेल्थ इंश्योरेंस एक्टिव हेल्थ को अपडेट किया है। इसके तहत दो साल तक कोई क्लेम नहीं करने पर पॉलिसीहोल्डर को प्रीमियम का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री का पहला ऐसा प्लान है जिसमें 100% प्रीमियम वापस किया जाएगा।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक्टिव हेल्थ पॉलिसी के अपडेट वर्जन में पॉलिसीहोल्डर को रिवार्ड और बीमित रकम के 100% के बराबर रीलोड करने की सुविधा मिलेगी। पॉलिसीहोल्डर को कैश के समान रिवॉर्ड के जरिए पुरस्कृत किया जाएगा। इन रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल स्वास्थ्य संबंधी खर्चों जैसे दवा खरीदने, डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए भुगतान, डे-केयर उपचार, आउट-पेशेंट खर्च (OPD) और वैकल्पिक उपचार के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कंपनी के CEO मयंक बथवाल का कहना है कि पॉलिसीहोल्डर दो क्लेम-फ्री ईयर के लिए सम इंश्योर्ड का 100% बोनस पा सकते हैं। इन रिवॉर्ड का इस्तेमाल भविष्य के प्रीमियम के भुगतान के लिए भी किया जा सकता है।
एक्टिव हेल्थ पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर को मानसिक रोग परामर्श, असीमित होम्योपैथी टेलीमेडिसिन, डे-केयर उपचार, अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कॉलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसे बीमारियों को पहले दिन से ही कवरेज मिलेगा। इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स को विदेश में कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए मिलेगी। विदेश में उपचार के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को 3 से 6 करोड़ रुपए तक का कवर मिलेगा। इस पॉलिसी में कोविड-19 को भी कवर किया गया है।

