इंडियन ऑयल 33 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी, पानीपत रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाएगी

मुंबई– सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) 32 हजार 946 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश वह पानीपत की रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने पर करेगी। यह जानकारी कंपनी ने दी है।  

कंपनी ने कहा कि सितंबर 2024 तक वह पानीपत रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाकर 5 लाख बैरल प्रति दिन करेगी। भारत विश्व में सबसे ज्यादा तेलों का आयात करने वाला देश है। साथ ही यहां तेल का उपयोग करने वाले ग्राहक भी ज्यादा हैं। कंपनी क्षमता इसलिए बढ़ा रही है ताकि वह लोकल स्तर पर बढ़ रही मांग को पूरा कर सके।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को तेजी देने की है। इसी वजह से कंपनी इसे बढ़ा रही है। क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी पानीपत रिफाइनरी में पॉलीप्रॉपलीन की यूनिट भी इंस्टॉल करेगी। 2018 में इंडियन ऑयल ने घोषणा की थी कि वह पानीपत की क्षमता को बढ़ाकर 3 लाख बैरल प्रति दिन करेगी। इस पर 231 अरब रुपए की लागत आएगी। कंपनी ने कहा कि यह रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल्स का प्रोडक्शन बढ़ाएगी और साथ ही वैल्यू एडेड स्पेशियालिटी प्रोडक्ट को इंप्रूव करेगी।  

कुछ दिन पहले ही इंडियन ऑयल के डायरेक्टर संदीप कुमार गुप्ता ने कहा था कि कंपनी अपने कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों की पाइप लाइन के विशाल नेटवर्क में एक या दो को बेच सकती है। हालांकि वह इन पर अपना नियंत्रण बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि इनविट के जरिए कंपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। उन्होंने कहा कि कंपनी की पाइप लाइन असेट में बहुत अधिक संभावनाएं हैं। बहुत सारे निवेशक इनमें निवेश करना चाहते हैं। IOC के पास 14,600 किलोमीटर से अधिक की लंबी पाइपलाइन का एक विशाल नेटवर्क है। कंपनी में सरकार की 51.50% हिस्सेदारी है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *