रेलटेल का आईपीओ 41 गुना भरा, ग्रे मार्केट में प्रीमियम घटा

मुंबई– रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का IPO अंतिम दिन 20 गुना भरा है। 16 फरवरी को खुला था और 18 फरवरी को बंद हुआ। हालांकि ग्रे मार्केट में इसका भाव गिर गया है। पहले की तुलना में प्रीमियम कम हो गया है। इसका रिटेल हिस्सा 11 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी में सरकार अपनी 27 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 820 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। यह पूरा पैसा सरकार के पास जाएगा। 

ग्रे मार्केट में जहां रेलटेल के अनलिस्टेड शेयर कुछ दिनों पहले तक प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे अब वो गिर गए हैं। एनालिस्ट्स इस इश्यू को लेकर पॉजिटिव हैं क्योंकि यह मिनिरत्न कंपनी है और इस पर कोई कर्ज नहीं है। साथ ही कंपनी लगातार डिविडेंड पे करती आई है। पहले यह ग्रे मार्केट में 47 रुपए प्रीमियम पर था अब 14 रुपए पर आ गया है। कंपनी ने 6.11 करोड़ शेयर जारी किया था और 819 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई थी। 

कंपनी की संभावनाएं अच्छी हैं लेकिन HNI की दिलचस्पी कम होने के कारण सेंटीमेंट बदल गया है। इसमें रिटेल कोटा के लिए 17 गुना बोली लगी है। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 73 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्शन 1.85 गुना सब्सक्राइब हुआ है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *