आनंद शाह बने ICICI Prudential म्यूचुअल फंड के पीएमएस हेड

मुंबई– आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आनंद शाह को पीएमएस और एआईएफ इनवेस्टमेंट का हेड नियुक्त किया है। इससे पहले वे एनजे असेट मैनेजमेंट में सीईओ थे। आनंद शाह ने कहा कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रिटेल और संस्थागत ग्राहकों के इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में सबसे विश्वासी ब्रांड के रूप में उभरा है।  

उन्होंने कहा कि साथ ही आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल विदेशी निवेशकों में भी एक विश्वासी ब्रांड बना है। मुझे विश्वास है कि हम अपने निवेशकों और पार्टनर्स को अच्छा प्रोसेस और वैल्यू के रूप में योगदान कर पाएंगे। शाह को बीस सालों का लंबा अनुभव फंड मैनेजमेंट में है। इस बारे में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के एमडी एवं सीईओ निमेश शाह ने कहा कि आनंद शाह की मौजूदगी से हमारा पीएमएस और अल्टरनेट इनवेस्टमेंट फंड (एआईएफ) और मजबूत होगा। हमें ग्राहकों को और ज्यादा निवेश का अनुभव देने में मदद मिलेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *