मुकेश अंबानी के साथ अब जेरोधा भी उतरेगी म्यूचुअल फंड में, मिली मंजूरी
मुंबई- देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स में से एक जेरोधा को एएमसी (AMC) के लिए सेबी से लाइसेंस मिल गया है। इसके साथ ही कंपनी को म्यूचुअल फंड्स लॉन्च करने के लिए हरी झंडी मिल गई है। कंपनी ने विशाल जैन को इसकी कमान सौंपी है। जेरोधा के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है।
यह एसेट मैनेजमेंट कंपनी जेरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड और वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी स्मॉलकेस का जॉइंट वेंचर है। कामत ने कहा कि उसका लक्ष्य एक करोड़ इनवेस्टर्स को अपने साथ जोड़ने का है। इस बिजनस में कंपनी का मुकाबला मुकेश अंबानी से होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल में अपने फाइनेंशियल बिजनस का डीमर्जर किया है और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नाम से उसकी लिस्टिंग की तैयारी है। कंपनी ने साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक से भी हाथ मिलाया है।
जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत में एक ट्वीट में कहा, ‘हमें जेरोधा एएमसी के लिए फाइनल मंजूरी मिल गई है। हम स्मॉलकैप के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड शुरू करने का हमारा मोटिवेशन टू-फोल्ड था। भारतीय मार्केट की सबसे बड़ी चुनौती और मौका शैलो पार्टिशिपेशन है। तीन साल के बाद भी हमारे पास छह से आठ करोड़ यूनीक म्यूचुअल और इक्विटी इन्वेस्टर्स हैं।
दूसरी चुनौती यह है कि अगर हमें अगले एक करोड़ इन्वेस्टर्स लाने हैं तो उन्हें ऐसे प्रॉडक्ट्स चाहिए जो वे आसानी से समझ सकते हैं। इसके लिए म्यूचुअल फंड्स सबसे परफेक्ट इंस्ट्रूमेंट है। हम सिंपल फंड्स और ईटीएफ बनाना चाहते हैं जो सभी इन्वेस्टर्स समझ सकें। कामत ने कहा कि विशाल जैन एएमसी के सीईओ होंगे।
इससे पहले सेबी ने हेलियोस कैपिटल को भी म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने का लाइसेंस दे दिया। कंपनी के प्रमुख संस्थापक समीर अरोड़ा ने यह जानकारी दी। हेलियोस कैपिटल मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने फरवरी, 2021 में सेबी के पास म्यूचुअल फंड कारोबार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया था।
हेलियोस कैपिटल के कोष प्रबंधक अरोड़ा ने ट्वीट किया सेबी ने हेलियोस म्यूचुअल फंड को मंजूरी दे दी है। हमें इस नए उपक्रम की सफलता के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। अरोड़ा 20 साल पहले अलायंस कैपिटल छोड़ने के बाद एक बार फिर म्यूचुअल फंड उद्योग में वापसी कर रहे हैं। वह अलायंस कैपिटल के भारतीय म्यूचुअल फंड कारोबार के मुख्य निवेश अधिकारी थे।