मोबाइल फोन बेचने में सेमसंग टॉप पर , भारत में बिके 15 करोड़ मोबाइल फोन
मुंबई– ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग टॉप पोजीशन पर है। काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में सैमसंग ने दुनियाभर में कुल 25.57 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 19% रही हालांकि ग्रोथ में 14% में गिरावट दर्ज की। एपल दूसरे स्थान पर रही। सबसे तेज 65% की ग्रोथ रियलमी में रही।
रिपोर्ट के मुताबिक, फेस्टिव तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर अवधि) में सैमसंग ने 6.25 करोड़ फोन बेचे। मिड-टू-लो-एंड-प्रोडक्ट लाइनअप गैलेक्सी ए-सीरीज ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। दुनियाभर में कुल 133.25 करोड़ स्मार्टफोन बिके, हालांकि इसमें 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार 2020 की चौथी तिमाही में सालाना 1% की गिरावट रही। हालांकि, माह-दर-माह इसमें 8% की वृद्धि हुई। चौथी तिमाही में 21 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एपल टॉप पर है। इसकी ब्रिकी में 13% की ग्रोथ रही। रिसर्च एनालिस्ट अमन चौधरी ने बताया गौर करने वाली बात यह है कि बाजार में फीचर फोन से स्मार्टफोन पर काफी लोग शिफ्ट हुए हैं क्योंकि डिवाइस एजुकेशन, वर्क और एंटरटेनमेंट का प्रमुख माध्यम बन गया है। सैमसंग ने इस दौरान 8.19 करोड़ फोन बेचे जबकि 6.25 करोड़ के साथ सैमसंग दूसरे स्थान पर रही। शाओमी ने चौथी तिमाही में कुल 4.3 करोड़ फोन बेचे।
काउंटरपॉइंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 2020 में भारत में 15 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बिके। इसमें 4% की गिरावट रही। सबसे ज्यादा डिमांड पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में देखी गई। गौर करने वाली बात यह है कि साल के अंत तक एंटी चाइना सेंटीमेंट कम हो गया और 75% मार्केट शेयर चीनी ब्रांड्स का कब्जा रहा।