कोटक म्यूचुअल फंड ने लांच किया नास्डैक 100 फंड ऑफ फंड

मुंबई- कोटक महिंद्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी (Kotak Mutual fund) ने कोटक नास्डैक 100 फंड ऑफ फंड को लांच किया है। यह नया फंड ऑफर (NFO) 11 जनवरी को खुला है। 25 जनवरी को यह बंद होगा। 

कोटक नास्डैक 100 फंड ऑफ फंड ओवरसीज ईटीएफ की यूनिट और या फंड्स जैसे आई शेयर्स अमेरिकी नास्डैक 100 इंडेक्स फंड में निवेश करेगा। यह नास्डैक-100 में लिस्टेड शेयरों में निवेश करेगा। वर्तमान में 15 लाख करोड़ डॉलर का नास्डैक-100 दुनिया के मेजर लॉर्ज कैप ग्रोथ इंडेक्स में से एक है। इसके पास 100 बड़े घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नॉन फाइनेंशियल कंपनियां हैं जो मार्केट कैपिटलाइजेशन पर आधारित हैं। यह सभी नास्डैक स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं।  

यह सभी कंपनियां सूचना एवं प्रौद्योगिकी (information technology), टेलीकॉम, रिटेल, होलसेल ट्रेड और बायो टेक्नोलॉजी में लीडर हैं। कोटक महिंद्रा असेट मैनेजमेंट कंपनी के इक्विटी के प्रेसीडेंट और मुख्य निवेश अधिकारी हर्ष उपाध्याय ने कहा कि कोटक नास्डैक 100 फंड ऑफ फंड वैश्विक लीडर की पोजीशन वाली कंपनियों में निवेश करेगा।  

उन्होंने कहा कि कोटक नास्डैक 100 फंड ऑफ फंड निवेशकों को यह ऑफर देता है कि वे विश्व की लीडिंग नॉन फाइनेंशियल कंपनियों में ओवरसीज ईटीएफ की यूनिट और या इंडेक्स फंड के जरिए निवेश करें। एक निवेशक के रूप में यह अवसर है कि आप कोटक नास्डैक 100 फंड ऑफ फंड में निवेश करें। 

कोटक के इक्विटी के वाइस प्रेसीडेंट अर्जुन खन्ना ने कहा कि एपल और अमेजन का मार्केट कैपिटलाइजेशन भारत के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन से ज्यादा है। वर्तमान में नास्डैक 100 का 50 पर्सेंट का वेटेज टेक्नोलॉजी शेयरों का है। इसमें एपल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, टेस्ला, फेसबुक और गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट आदि हैं। बता दें कि असेट अंडर मैनेजमेंट के लिहाज से कोटक म्यूचुअल फंड देश का पांचवां सबसे बड़ा फंड हाउस है। इसका असेट अंडर मैनेजमेंट 2.16 लाख करोड़ रुपए रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *