म्यूचुअल फंड के जरिए फिर से विदेशी शेयरों में कर सकते हैं निवेश
नई दिल्ली। अब एक बार फिर से आप म्यूचुअल फंड के जरिये विदेशी शेयरों में निवेश कर सकते हैं। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इसके लिए म्यूचुअल फंड हाउसों को मंजूरी दे दी है।
हालांकि पूरा उद्योग मिलकर केवल 55,000 करोड़ रुपये ही निवेश कर सकेगा। दरअसल, हाल के समय में पूरी दुनिया के बाजारों में भारी गिरावट आई है। इससे सस्ते भाव पर शेयर मिल रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ही सेबी ने म्यूचुअल फंड हाउसों को विदेशी बाजारों में निवेश करने पर रोक लगा दी थी, क्योंकि 55,000 करोड़ रुपये की सीमा पार हो चुकी थी। अब बाजार के गिरने से निवेश की कीमत सीमा से कम हो गई है, जिससे फिर से मंजूरी मिली है।
सेबी ने कहा कि विदेशी ईटीएफ में फंड हाउस 7,800 करोड़ यानी एक अरब डॉलर का निवेश कर सकते हैं। इसने एंफी से कहा है कि हर फंड हाउस एक फरवरी, 2022 के दिन के आखिरी में विदेशी निवेश की जो सीमा है, उतना ही निवेश करे। सेबी की इस मंजूरी के बाद म्यूचुअल फंड हाउस अब योजनाओं में निवेश स्वीकार करना शुरू कर देंगे।