कीमती धातुओं में ऐतिहासिक उछाल: सोना 7,300 रुपये चढ़कर 1.66 लाख, चांदी एक दिन में 40,500 रुपये महंगी
मुंबई- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया। निवेशकों की मजबूत मांग और देशों के बीच बढ़ते तनाव से दोनों कीमती धातुओं की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। सोना 7,300 रुपये या 4.6 फीसदी महंगा होकर 1.66 लाख रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसी के साथ चांदी भी पहली बार एक दिन में 40,500 रुपये की तेजी के साथ सार्वकालिक उच्च स्तर 3.70 लाख रुपये किलो पर पहुंच गई।
शुक्रवार को सोने की कीमत 1,58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। गणतंत्र दिवस के कारण सोमवार को बाजार बंद रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, बढ़ते व्यापार और भू-राजनीतिक तनावों के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में चांदी की मजबूत मांग के चलते घरेलू बाजार में चांदी ने एक और रिकॉर्ड ऊंचाई छू लिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतें 8.55 डॉलर या 8.24 फीसदी बढ़कर 112.41 डॉलर प्रति औंस हो गईं। पिछले सत्र में 14.42 डॉलर या 14 फीसदी बढ़कर 117.73 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई थी।
सोने ने भी वैश्विक बाजारों में अपनी तेजी जारी रखी और लगातार सातवें दिन इसमें वृद्धि दर्ज की गई। यह 79.13 डॉलर बढ़कर 5,087.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। सोमवार को सोने की कीमत में पहली बार 5,000 डॉलर प्रति औंस का मनोवैज्ञानिक स्तर पार हो गया। इसमें 121.07 डॉलर या 2.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 5,110.24 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
निकट भविष्य में सफेद धातु की कीमतों में मुनाफावसूली और स्थिरीकरण के दौर देखने को मिल सकते हैं, लेकिन जब तक वैश्विक जोखिम भावना कमजोर बनी रहती है और डॉलर पर दबाव बना रहता है, तब तक व्यापक रुझान सकारात्मक बना रहेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा को 100 फीसदी टैरिफ की धमकी देने के हालिया कदम से तनाव और बढ़ गया है। कनाडा चीन के साथ व्यापार समझौते की कोशिश कर रहा है। इसने बाजारों को हिला दिया है और सोने की कीमतों की मांग को मजबूत किया है।

