15 रुपये का यह शेयर पहुंच गया 350 रुपये के पार, जानिए कितना बढ़ेगा
मुंबई- आज से 3 साल पहले जिस शेयर का भाव महज 15 रुपये हुआ करता था, वह अब 350 रुपये से ज्यादा में मिल रहा है। जेटीएल इंडस्ट्रीज ने कोविड के बाद के समय में जबरदस्त तेजी दिखाई है। पिछले 3 साल के दौरान इसके भाव में 2,300 फीसदी की तेजी आई है।
जेटीएल इंडस्ट्रीज ने बताया है कि उसके निदेशक मंडल की बैठक इस महीने के अंत में होने जा रही है। 29 जुलाई 2023 को होने वाली बैठक में जेटीएल इंडस्ट्रीज का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने के बारे में विचार करेगा और इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी देगा। बोर्ड की मंजूरी के बाद प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। उसके बाद मौजूदा नियमों के हिसाब से पात्र शेयरधारकों को बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।
अभी तक के परफॉर्मेंस को देखें तो इस स्मॉल कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को खूब कमाई कराई है। पिछले एक महीने में इसका भाव करीब 9 फीसदी चढ़ा है, जबकि बीते 6 महीने के दौरान इसके भाव में करीब 15 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 साल में यह करीब 70 फीसदी ऊपर चढ़ा है, जबकि बीते 3 साल में इसने 15 रुपये से 360 रुपये का सफर तय किया है।
इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में अभी से 3 साल पहले महज 4000 रुपये लगाए होते तो आज उसके पास करीब 1 लाख रुपये होते। अब यह कंपनी अपने शेयरधारकों को एक और जबरदस्त तोहफा देने जा रही है। कंपनी जल्दी ही अपने शेयरधारकों को बोनस जारी कर सकती है।