मुकुल अग्रवाल के इन पांच शेयरों ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, इतना मिला फायदा

मुंबई-  दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे। भले ही उनके पूरे इक्विटी पोर्टफोलियो में थोड़ी सी गिरावट आई, लेकिन उनके पोर्टफोलियो में 5 ऐसे शेयर थे जिन्होंने ‘मल्टीबैगर’ का कमाल दिखाया।  मुकुल अग्रवाल का पोर्टफोलियो दिसंबर 2024 में 7,237 करोड़ रुपये का था, जो दिसंबर 2025 में थोड़ा घटकर 7,214 करोड़ रुपये रह गया।

इस दौरान उनके कई शेयरों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया। इन्हीं में से एक शेयर है ओसेल डिवाइसेस। मुकुल अग्रवाल ने सितंबर 2025 की तिमाही में इस कंपनी में 7.6% हिस्सेदारी खरीदी थी। हालांकि, यह शेयर अभी तक उनके लिए मल्टीबैगर नहीं बना है, लेकिन इसने पिछले एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। ओसेल डिवाइसेस एलईडी डिस्प्ले सिस्टम और कान की मशीनें बनाती है।

एक और शानदार प्रदर्शन करने वाला शेयर है जेलियो ई-मोबिलिटी। इसका शेयर आईपीओ आने के बाद से करीब 180% चढ़ चुका है। मुकुल अग्रवाल की इस कंपनी में 2% हिस्सेदारी है। जेलियो ई-मोबिलिटी इसी साल अक्टूबर में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। यह कंपनी जेलियो और टांगा ब्रांड के नाम से इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाती और असेंबल करती है। इनके उत्पादों में ईवा, लीजेंडर, मिस्ट्री और एक्स-मेन जैसे कम स्पीड और मध्यम स्पीड वाले ईवी मॉडल शामिल हैं।

मुकुल अग्रवाल की मोनोलिथिश इंडिया में भी 3% हिस्सेदारी है। इस कंपनी के शेयर लिस्टिंग के बाद से दोगुने हो चुके हैं। यह शेयर जून में एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ था। इसने अपने इश्यू प्राइस 143 रुपये के मुकाबले करीब 62% के प्रीमियम पर यानी 231.50 रुपये पर शुरुआत की थी।  

एक और शेयर जिसने साल के दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना किया, वह है जोटा हेल्थ केयर। यह शेयर दोगुना होने के बाद थोड़ा नीचे आया। मुकुल अग्रवाल के पास यह शेयर सितंबर 2023 से है और ट्रेंडलाइन Trendlyne के आंकड़ों के अनुसार उनकी कंपनी में करीब 8% हिस्सेदारी है। जोटा हेल्थ केयर फार्मा यानी दवाओं के क्षेत्र में काम करती है।

अग्रवाल के पोर्टफोलियो का पांचवां बड़ा मल्टीबैगर शेयर है एएसएम टेक्नोलॉजीज। इस शेयर ने 2025 में करीब 141% का रिटर्न दिया है। मुकुल अग्रवाल ने सितंबर 2024 की तिमाही में इस शेयर में निवेश किया था। कंपनी में उनकी 10.7% हिस्सेदारी है जिसकी कीमत करीब 496 करोड़ रुपये है। उन्होंने सितंबर तिमाही में अपनी हिस्सेदारी करीब 4% और बढ़ाई थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *