इस शेयर में 25 हजार रुपये का निवेश करने वाले आज बन गए हैं करोड़पति
मुंबई- इस शेयर में 25 हजार रुपये का निवेश करने वाले भी आज करोड़पति हो गए हैं। इस शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। शेयर में अभी भी तेजी बनी हुई है। निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले समय में शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है। निवेशकों को मालामाल करने वाला यह शेयर कम्यूनिकेशंस कंपनी तानला प्लेटफार्म का है। इस कंपनी के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने वालों को जमकर मुनाफा हुआ है।
तानला प्लेटफार्म के शेयर कल 1,197 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। शेयर में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि साल 2013 में 26 जुलाई को तानला के शेयर करीब 3 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं पिछले दिनों यह 1200 रुपये के स्तर को भी पार कर गए हैं। ऐसे में देखें तो उस समय अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 25 हजार रुपये का निवेश किया होता तो आज वह करोड़पति बन गया होता। पिछले 4 महीनों में यह शेयर 160 फीसदी से ज्यादा उछला है।
बता दें कि तानला प्लेटफार्म कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करती है। कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स डेवलप और डिलीवर करती है। कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो तिमाही आधार पर इसका रेवेन्यू करीब 9 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह पिछली 7 तिमाही में सबसे ज्यादा ग्रोथ है। टानला प्लेटफॉर्म का मुनाफा 12.57 फीसदी बढ़कर 136 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि आप किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।