दिल्ली वाले रात में करते हैं खरीदी, एक ही बार में 20 लाख रुपये से ज्‍यादा के 28 आईफोन खरीदे

मुंबई- इंस्टामार्ट की यह र‍िपोर्ट दिखाती है कि इस साल दिल्ली वालों ने ऑनलाइन स्‍टोर पर क्‍या-क्‍या खरीदा और उनकी खरीदारी के पैटर्न में क‍िस तरह का बदलाव आया।  द‍िल्‍ली वालों ने न सिर्फ 24 कैरेट सोने के सिक्के सबसे ज्‍यादा खरीदे, बल्कि महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भी खूब पैसे खर्च किए। रिपोर्ट के मुताबिक, हर 4 में से 1 सोने के सिक्के का ऑर्डर दिल्ली-एनसीआर से आया। एक ग्राहक ने तो एक ही बार में 20 लाख रुपये से ज्‍यादा के 28 आईफोन खरीदे। यह दिखाता है कि दिल्ली में अब बड़ी-बड़ी खरीदारी भी मिनटों में घर बैठे हो जाती है।

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दिल्ली के लोग अब सिर्फ रोजमर्रा की चीजें ही नहीं, बल्कि महंगी और प्रीमियम चीजें भी इंस्टामार्ट से खरीद रहे हैं। सोने के सिक्कों की खरीदारी में दिल्ली सबसे आगे रहा। हर चार में से एक सोने के सिक्के का ऑर्डर दिल्ली-एनसीआर से आया। यह सिर्फ सोने तक ही सीमित नहीं रहा। दिल्ली में महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री में भी जबरदस्त उछाल देखा गया। एक ग्राहक ने तो एक ही बार में 20.6 लाख रुपये से ज्‍यादा के 28 आईफोन खरीद लिए। इससे यह साबित होता है कि दिल्ली में अब बड़ी-बड़ी खरीदारी भी मिनटों में घर तक पहुंचाई जा सकती है।

सोना तुरंत मिलने लगा: दिल्ली सोने की खरीदारी में टॉप शहरों में से एक बन गया है। यहां 24 कैरेट सोने के सिक्के सबसे ज्‍यादा प्रीमियम चीजों में से एक के तौर पर खरीदे गए।

स्नैक्स की भी खूब मांग: दिल्ली के लोगों ने स्नैक्स भी खूब खरीदे। प्रीमियम चॉकलेट, बेकरी आइटम, फ्रोजन स्नैक्स और रामेन की अच्छी-खासी मांग देखी गई।

दुनिया भर का स्वाद: दिल्ली में कोरियाई खाने के ऑर्डर में साल-दर-साल 36.6% की बढ़ोतरी हुई है। इसमें भी हॉट चिकन रामेन सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाने वाला कोरियाई खाना रहा।

देर रात के स्नैक्स: दिल्ली में रात 10 बजे से 11 बजे के बीच चिप्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स और पैकेटबंद पानी के ऑर्डर सबसे ज्‍यादा किए गए।

सोच-समझकर खरीदारी: जरूरी चीजों के अलावा, सेक्सुअल वेलनेस, हैल्थकेयर और पर्सनल टेक एक्सेसरीज की बढ़ती मांग से पता चलता है कि लोग सोच-समझकर खरीदारी करने में सहज महसूस कर रहे हैं।

इस बीच, 2025 में पूरे भारत में भी इंस्टामार्ट ने लोगों की रोजाना की खरीदारी की आदतों में बदलाव लाना जारी रखा। दूध देश की नंबर 1 जरूरी चीज बन गया। इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय हर सेकंड चार से ज्‍यादा पैकेट दूध के ऑर्डर कर रहे हैं। यह मात्रा इतनी ज्‍यादा है कि इससे 26,000 ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल भरे जा सकते हैं। दूसरी ओर, भारत ने बड़ी खरीदारी भी जमकर की। हैदराबाद के एक ग्राहक ने ₹4.3 लाख की इंस्टामार्ट कार्ट बनाकर इस साल का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया और तीन आईफोन 17 प्रो खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *