इस शेयर का 10 साल में निवेशकों को 69 गुना का फायदा, अब देखिए भाव
मुंबई- ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर ने अपने निवेशकों को भारी रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को 6800 फीसदी रिटर्न दिया है। इस तरह 10 साल में निवेशकों की रकम 69 गुना हो गई है। यह शेयर 25 अप्रैल 2013 को 9.51 रुपये पर था।
बुधवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 653 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 743.50 रुपये है। वहीं, 52 वीक का निचला स्तर 374.35 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5,360.28 करोड़ रुपये है।
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस कंपनी पर एक्युमुलेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के लिए 738 रुपये का टार्गेट दिया है। इस तरह इस शेयर में 10 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च एनालिस्ट साजी जॉन ने कहा, ‘कार्बन मुक्त उत्सर्जन पर सरकार के महत्वपूर्ण रुख से कंपनी को काफी फायदा होगा। साथ ही मजबूत ऑर्डर बुक और क्षमता में विस्तार के संकेत हैं।’ ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक इलेक्ट्रिक बसें बनाती हैं। साथ ही यह कंपोजिट पॉलीमर इंसुलेटर की मैन्यूफैक्चरिंग भी करती है। यह मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की सब्सिडियरी है।
कंपनी को इलेक्ट्रिक बसों के बड़े ऑर्डर्स मिल रहे हैं। पिछले साल मुंबई से कंपनी को 2100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए 3,675 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। दिसंबर 2022 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी की समेकित कुल आय तिमाही आधार पर 40.53 फीसदी बढ़कर 257.56 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। इससे पिछली तिमाही में कंपनी की आय 183.27 करोड़ रुपये रही थी। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की समेकित कुल आय 209.80 करोड़ रुपये रही थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 14.68 करोड़ रुपये रहा था।