दस हजार करोड़ से ज्यादा वाले आईपीओ में रिटर्न देने में ICICI प्रूडेंशियल दूसरे नंबर पर
मुंबई- ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के शेयर कल 20% ऊपर 2,600 रुपए पर लिस्ट हुए है। पॉजिटिव लिस्टिंग के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 1.3 लाख करोड़ रुपए हो गई है। IPO 12-14 दिसंबर के लिए ओपन हुआ था। IPO का प्राइस बैंड 2,061 से 2,165 रुपए था। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल था। यानी कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं किया था। दस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा वाले आईपीओ में यह दूसरा इश्यू है जिसने इतना बेहतर रिटर्न दिया है।
एसेट मैनेजमेंट मार्केट में अकेले 13.3% हिस्सेदारी वाली कंपनी ने IPO से पहले राउंड में (प्री-IPO) 4,815 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस प्री-राउंड में कंपनी ने 2,165 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 2,22,40,841 इक्विटी शेयर प्राइवेट प्लेसमेंट से जारी किए। प्रशांत जैन, झुनझुनवाला फैमिली, मनीष चोकानी, मधुसूदन केला समेत 26 मार्की इन्वेस्टर ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के प्री-IPO राउंड में शामिल हुए। मार्की इन्वेस्टरों ने प्री-IPO राउंड में करीब 4,815 करोड़ रुपए डाले।
इसमें लूनेट कैपिटल राकेश झुनझुनवाला का एस्टेट, द रीजेंट्स ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया- IIFL एसेट मैनेजमेंट, सर्व इन्वेस्टमेंट्स, 3P इंडिया इक्विटी फंड, PI अपॉर्चुनिटीज़ फंड-II, 360One फंड्स, DSP इंडिया फंड, व्हाइटओक कैपिटल इंडिया अपॉर्चुनिटीज़ फंड, HCL कैपिटल, मनीष चोकानी और मधुसूदन केला जैसे बड़े नाम शामिल हुए।
प्री-IPO राउंड में इंश्योरेंस कंपनियों ने भी हिस्सा लिया। इसमें SBI लाइफ, HDFC लाइफ, कोटक लाइफ इंश्योरेंस, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, बजाज लाइफ इंश्योरेंस, टाटा AIG जनरल इंश्योरेंस और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस। इसके अलावा, केडारा कैपिटल पब्लिक मार्केट्स फंड, TIMF होल्डिंग्स, मालाबार इंडिया फंड और क्लैरस कैपिटल शामिल हुए। वहीं, ICICI बैंक ने 2,140 करोड़ रुपए लगाकर कंपनी में अतिरिक्त 2% हिस्सेदारी खरीदी।

