एयरटेल को 5,947 करोड़ रुपये का फायदा, प्रति ग्राहक कमाई 250 रुपये हुई
मुंबई- भारती एयरटेल को जून तिमाही में 5,947 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में यह 43 फीसदी अधिक है। कंपनी का राजस्व 28 फीसदी बढ़कर 49,643 करोड़ रहा। प्रति ग्राहक कमाई 211 से बढ़कर 250 रुपये रही।
कंपनी का कहना है कि भारत में बेहतर प्रदर्शन और अफ्रीका में कारोबार की मजबूत रिकवरी की वजह से सालाना और तिमाही आधार पर राजस्व में इजाफा हुआ। तिमाही आधार पर राजस्व 3.3 फीसदी बढ़ा, जो पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में 47,876 करोड़ रुपये था।
मोबाइल सेवाओं में बेहतर आय और होम्स बिजनेस में शानदार प्रदर्शन इस बढ़ोतरी की बड़ी वजह रहा। भारत में मोबाइल सेवाओं की आय 21.6 फीसदी बढ़ी, जिसका कारण ARPU में सुधार और स्मार्टफोन ग्राहकों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी है। होम्स बिजनेस ने 25.7 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हासिल की।
वहीं, एयरटेल बिजनेस सेगमेंट में 7.7 फीसदी की कमी आई, क्योंकि कंपनी ने कम मुनाफे वाले कारोबार को बंद करने की रणनीति अपनाई। डिजिटल टीवी की आय में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज में 2,500 नई साइट्स जोड़ने से तिमाही आधार पर 4.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस तिमाही में कंपनी ने 9,39,000 नए ग्राहक जोड़े।