आईबीएम 3000 कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी में, 3,900 को निकाला
मुंबई- गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियों के बाद अब IBM कॉर्प और जर्मन सॉफ्टवेयर फर्म SAP ने भी छंटनी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IBM कॉर्प ने अपनी टोटल ग्लोबल वर्कफोर्स में से 3,900 (1.5%) कर्मचारियों को निकाल दिया है। वहीं SAP ने 3,000 (2.5%) एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालने का प्लान बनाया है।
IBM ने कहा कि उसने संपत्ति विनिवेश के हिस्से के रूप में छंटनी का ऐलान किया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही में एनुअल कैश टारगेट से चूकने के बाद यह निर्णय लिया। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जेम्स कवानुघ ने बताया कि कंपनी अभी भी क्लाइंटफेसिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए हायरिंग करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
IBM ने कहा कि छंटनी उसके किंडरील कारोबार के स्पिनऑफ और AI यूनिट वाटसन हेल्थ के एक हिस्से से संबंधित है, जिसपर जनवरी-मार्च की अवधि में 300 करोड़ डॉलर का शुल्क लगेगा। वहीं SAP ने लागत में कटौती और अपने क्लाउड बिजनेस पर फोकस करने के लिए छंटनी का यह फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने कोर बिजनेस को मजबूत करना चाहती है और साथ ही दक्षता में सुधार करने के लिए टारगेटेड रीस्ट्रक्चर प्रोग्राम करने का प्लान भी बनाया है।
IBM और SAP से पहले गूगल, अमेजन, मेटा (फेसबुक), माइक्रोसॉफ्ट और स्पोटिफाई जैसी टेक इंडस्ट्री की कई कंपनियों ने भी कॉस्ट कटिंग के कारण बड़े स्तर पर छंटनियां की हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्पोटिफाई इस हफ्ते की शुरुआत में छंटनी की अनाउंसमेंट करेगी। बताया जा रहा है कि स्पोटिफाई अपनी टोटल वर्कफोर्स (9,800 एम्प्लॉइज) में से 6% एम्प्लॉइज की छंटनी कर सकती है।