पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी का इस्तीफा, शेयरों में 18 फीसदी की भारी गिरावट
मुंबई- पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी एवं सीईओ गिरीश कौसगी ने इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है जो 28 अक्तूबर से प्रभावी होगा। कंपनी नए प्रमुख की तलाश शुरू करेगी। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर बीएसई पर शुक्रवार को 18.06% गिरकर 808.05 पर बंद हुआ। पीएनबी की प्रवर्तित यह देश की तीसरी बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 534 करोड़ रुपये रहा।
दरअसल, अक्टूबर 2022 में गिरीश कौसगी ने एमडी और सीईओ का पद संभाला था और तब से कंपनी के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला था। उन्होंने कंपनी में काफी बदलाव किया और इसे आगे लेकर गए। उनके नेतृत्व में कंपनी तीसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बनी। जून तिमाही नतीजे के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा था। शेयरों ने भी दमदार रिटर्न दिया दो साल में तीन गुना बढ़ चुके थे। हाल ही में जून तिमाही में कंपनी ने नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.7% रहने की उम्मीद जताई थी। जो पहले के 3.6-3.65% से ज्यादा था।
बताया जा रहा है कि कौसगी ने नए करियर अवसरों की तलाश में इस्तीफा दे दिया है, जो 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा। फिलहाल वे पद पर बने रहेंगे। ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि उनका जाना कंपनी के लिए अस्थिरता का कारण बन सकता है, इसलिए निवेशकों में बेचैनी दिखाई दे रही है।