रिलायंस ने लांच किया जियो फाइबर, 599 रुपये मासिक मिलेगा इसका प्लान 

मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यानी गणेश चतुर्थी के अवसर पर जियो एयरफाइबर को लॉन्च किया। जियो फाइबर रिलायंस जियो की एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है। इसमें 5G टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतरीन वायसेल हाईस्पीड इंटरनेट एक्सेस जीयो यूजर्स को मिलेगा। 

कंपनी ने जियो फाइबर और इससे जुड़ी सर्विस की शुरुआत 8 मेट्रो शहरों से की है। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलूरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल है। रिलायंस जियो अपने घरेलू उपकरणों को जियो एयरफाइबर के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर पेश कर रहा है। इन उपकरणों में एक वाई-फाई राउटर, एक 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स और एक वॉइस कमांड पर काम करने वाला रिमोट भी शामिल है। 

जियो एयरफाइबर का सबसे सस्ता बेस प्लान 599 रुपये से शुरू हो रहा है। इस प्लान में यूजर्स को न सिर्फ हाईस्पीड इंटरनेट मिलेगा बल्कि 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और 14 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहकों को कई अन्य तरह के फीचर्स भी उपलब्ध कराएगा जिससे यूजर्स का ओवरऑल इंटरनेट उपयोग करने का अनुभव बेहतर होगा। इसमें पैरेंटल कंट्रोल, वाई-फाई 6 और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी फायरवॉल जैसे फीचर्स शामिल है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इससे 1Gbps की हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 

रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “Jio एयर फाइबर के साथ, हम अपने देश के हर घर को समान गुणवत्ता वाली सेवा के साथ तेजी से कवर करने के लिए अपने बाजार का विस्तार कर रहे हैं। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी और स्मार्ट होम में अपने समाधानों के माध्यम से लाखों घरों को विश्व स्तरीय डिजिटल मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और ब्रॉडबैंड से जोड़ेगा। 599 रुपये से शुरू होने वाले बेस प्लान में 30 Mbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा, 550+ डिजिटल चैनल और 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। 

दूसरा प्लान 899 रुपये का है, जिसमें 100 Mbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा, 550+ डिजिटल चैनल और 14 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस श्रेणी का तीसरा प्लान 1,199 रुपये का है, जिसमें 100 Mbps तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा, 550+ डिजिटल चैनल और 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें टॉप OTT प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, जियोसिनेमा प्रीमियम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। 

1499 रुपये से शुरू होने वाले बेस प्लान में 300 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा और 14 OTT ऐप्स में शामिल टॉप प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, जियोसिनेमा प्रीमियम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। दूसरा प्लान 2,499 रुपये का है, जिसमें 500Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा और 14 OTT ऐप्स में शामिल टॉप प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, जियोसिनेमा प्रीमियम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। 

तीसरा प्लान 3,999 रुपये का है, जिसमें 1000Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा और 14 OTT ऐप्स में शामिल टॉप प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, जियोसिनेमा प्रीमियम का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *