एक हफ्ते में इस शेयर ने एक लाख रुपये को बना दिया 1.50 लाख रुपये
मुंबई- शुक्रवार को प्राइम फोकस (Prime Focus) के शेयर ने ₹175.70 का नया रिकॉर्ड बना लिया। यह शेयर बीएसई पर 10% की तेजी के साथ ट्रेड हुआ। इस उछाल के पीछे सबसे बड़ा कारण कंपनी द्वारा ₹5,552 करोड़ के नए शेयर जारी करने की घोषणा है, जिसे कंपनी के बोर्ड ने मंज़ूरी दी है। पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन्स में यह स्टॉक 54% चढ़ चुका है। मार्च 2025 में इसका 52 हफ्तों का लो ₹85 था, और वहां से अब तक यह 107% तक ऊपर आ चुका है।
3 जुलाई को कंपनी के बोर्ड ने यह प्रस्ताव पास किया कि कंपनी 46 करोड़ शेयर जारी करेगी, जिनकी कुल वैल्यू ₹5,552 करोड़ होगी। इसमें से 43 करोड़ शेयर कंपनी अपनी यूरोपियन सब्सिडियरी DNEG S.a.r.l (Luxembourg) के कुछ शेयर हासिल करने के बदले में देगी। इसे शेयर स्वैप कहते हैं, जिसकी वैल्यू ₹5,161 करोड़ है। बाकी 3.2 करोड़ शेयर कंपनी सीधे फंड जुटाने के लिए देगी, जिसकी वैल्यू ₹390.5 करोड़ होगी।
इस प्रोफेशनल इश्यू में कई नामी गैर-प्रमोटर निवेशकों को भी हिस्सा मिलेगा। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को इस इश्यू में 12.5 लाख शेयर मिलेंगे। इसके अलावा, Singularity Equity Fund और Axana Estates LLP को 20.8 लाख-20.8 लाख शेयर दिए जाएंगे। सबसे बड़ा हिस्सा Novator Capital Ltd. को मिलेगा, जिसे इस इश्यू में 11.1 करोड़ शेयर आवंटित किए जाएंगे। ये सभी निवेशक कंपनी की हिस्सेदारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
2 मई को प्राइम फोकस ने ऐलान किया था कि वह मुंबई में ₹3,000 करोड़ की लागत से फिल्म सिटी बनाएगी। इसके लिए कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता (MoU) किया है। यह प्रोजेक्ट करीब 200 एकड़ जमीन पर बनेगा और इससे 2,500 से ज्यादा नौकरियों के मौके तैयार होंगे। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे टेक्नोलॉजी से लैस और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन सिटी होगी, जो न सिर्फ फिल्म मेकर्स को आकर्षित करेगी, बल्कि टूरिज्म और इंटरनेशनल पार्टनर्स को भी जोड़ेगी।
सरकार इस इंडस्ट्री को 30% तक की लागत सब्सिडी दे रही है, जिससे विदेशी कंपनियों को भी भारत की ओर आकर्षित किया जा सके। साथ ही, अमेरिका में एडल्ट एनीमेशन की डिमांड 152% बढ़ी है, जिससे भारतीय स्टूडियोज़ को बड़ा फायदा हो सकता है।