70 रुपये का यह शेयर अब गिरकर आ गया 40 पैसा पार, जानिए कारण  

मुंबई- कभी 70 रुपये के ऊपर कारोबार करने वाला यह स्टॉक एक समय टूटकर 40 पैसे के स्तर पर पहुंच गया था। यह शेयर 99 फीसदी तक टूट चुका है। अब पिछले 2 सप्ताह से इस शेयर को खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। पिछले पांच दिनों से शेयर में धड़ाधड़ अपर सर्किट लग रहे हैं। इस शेयर को कोई बेचने को तैयार नहीं है।  

तूफानी तेजी के साथ भाग रहा यह शेयर फ्यूचर ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड का है। इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले पांच दिनों से शेयर में लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहा है। आज भी शेयर में 5.26% का तेज उछाल आया है। यह शेयर बढ़कर एक रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।  

पिछले पांच दिनों में शेयर में 25 फीसदी का उछाल आ चुका है। बीते 3 अप्रैल 2023 को शेयर की कीमत 0.49 पैसे थी। यह इसका 52 सप्ताह का लो लेवल है। शेयर ने 21 अप्रैल 2022 को 5.49 रुपये के स्तर को टच किया था। यह इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल है।  

इसके शेयरों में पिछले एक महीने से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर ने पिछले दो सप्ताह में 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने के समय में यह शेयर 21 प्रतिशत तक का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है। हालांकि पिछले पांच वर्षों की अवधि में शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *