एचडीबी फाइनेंशियल का 12,500 करोड़ का आईपीओ 25 जून से, 740 रुपये भाव
मुंबई- एचडीएफसी बैंक की मदद से चलने वाली कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) का आईपीओ 25 जून से 27 जून तक खुलेगा। यह 12,500 करोड़ रुपये का इश्यू होगा। यह साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले, ह्यूंडई मोटर इंडिया का 27,000 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था।
कंपनी 2,500 करोड़ रुपये के 3.38 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 10 हजार करोड़ रुपये 13.51 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे। इसका प्राइस बैंड 700 से 740 रुपये के बीच है। एक लॉट में 20 शेयर हैं। इसके लिए 14,800 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश कर सकेगा?
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लोगों और कारोबारियों को लोन देती है। यह पर्सनल लोन, वाहन लोन, गोल्ड लोन और प्रॉपर्टी पर लोन जैसे प्रोडक्ट देती है। कंपनी छोटे शहरों और गांवों में ज्यादा काम करती है। आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी पूंजी बढ़ाने और लोन देने के कारोबार को बढ़ाने में करेगी।
एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर 2 जुलाई को बीएसई और एनएसई में लिस्ट हो सकते हैं। बीएसई और एनएसई भारत के दो बड़े शेयर बाजार हैं। यह सब कुछ सरकारी मंजूरी मिलने पर निर्भर करता है।
आईपीओ में एचडीएफसी बैंक 10,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा। एचडीएफसी बैंक के पास कंपनी की 94.6% हिस्सेदारी है। बैंक अपनी पूंजी को बेहतर बनाने के लिए शेयर बेच रहा है। IPO में HDB फाइनेंशियल के कर्मचारियों और HDFC बैंक के शेयरधारकों के लिए कुछ शेयर आरक्षित हैं।
इसका आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 100 रुपये था। इसके मुताबिक यह आईपीओ 13.51% प्रीमियम के साथ 840 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर ही अच्छा मुनाफा मिल सकता है।