अदाणी के सारे शेयर तेजी में, छह अपर सर्किट, 8.54 लाख करोड़ मार्केट कैप 

मुंबई- अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। शुक्रवार को इसके 10 शेयरों में जबरदस्त तेजी रही जिसमें से 6 शेयरों में अपर सर्किट रहा। इससे इसका बाजार पूंजीकरण 68,000 करोड़ रुपये बढ़कर 8.54 लाख करोड़ रुपये हो गया जो बृहस्पतिवार को 7.86 लाख करोड़ रुपये था। पिछले चार दिनों में बाजार पूंजीकरण में 1.72 लाख करोड़ रुपये की तेजी आई है। इससे समूह के मालिक गौतम अदाणी की संपत्ति 5.4 अरब डॉलर बढ़कर 43.3 अरब डॉलर हो गई। 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से उपजी अनिश्चितता को दूर करने और फिक्स्ड इनकम निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अदाणी समूह बड़े पैमाने पर रोड शो की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, समूह इस महीने लंदन, दुबई और अमेरिका सहित कई शहरों में इसे आयोजित करेगा। 

अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगेशिंदर सिंह सात मार्च से 15 मार्च तक इस रोड शो का आयोजन करेंगे। इससे पहले पिछले हफ्ते ही समूह ने इक्विटी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई देशों में रोड शो किया। बृहस्पतिवार को इसी क्रम में अमेरिका के निवेशक को समूह ने अपनी चार कंपनियों के 21 करोड़ से ज्यादा शेयर 15,446 करोड़ रुपये में बेच दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *