2040 तक देश में प्राकृतिक गैस की खपत 2040 तक दोगुना से अधिक होगी
मुंबई- ऑटोमोबाइल, खाना पकाने और औद्योगिक उद्देश्यों में सीएनजी के रूप में ईंधन के उपयोग में वृद्धि के कारण भारत में प्राकृतिक गैस की खपत 2030 तक लगभग 60 प्रतिशत और 2040 तक दोगुनी से अधिक बढ़ने की संभावना है।
तेल नियामक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड यानी पीएनजीआरबी के अनुसार, प्राकृतिक गैस की खपत 2023-24 में 18.7 करोड़ मानक क्यूबिक मीटर प्रति दिन (एमएससीएमडी) से बढ़कर 2030 तक 29.7 एमएससीएमडी होने की उम्मीद है।
प्राकृतिक गैस का उपयोग बिजली उत्पादन, उर्वरक बनाने या ऑटोमोबाइल चलाने के लिए सीएनजी में परिवर्तित करने और खाना पकाने के लिए घरेलू रसोई में पाइप के माध्यम से पहुंचाने के लिए किया जाता है। सरकार का लक्ष्य देश की प्राथमिक ऊर्जा में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को मौजूदा 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 2030 तक 15 प्रतिशत करना है।