अंबानी का जियो अब नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम से लेगा टक्कर, यह है योजना 

मुंबई- जिस प्लेटफॉर्म पर अभी आप आईपीएल देख रहे हो, जल्द ही उस पर आपको हॉलीवुड कंटेंट भी देखने को मिलेगा। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप का ब्रॉडकॉस्ट वेंचर वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के साथ एक डील की है। रिलायंस यह डील अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा के लिए कर रहा है।  

इस डील से जियो सिनेमा पर आप हॉलीवुड कंटेंट देख सकेंगे। इससे जियो सिनेमा सीधे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के साथ कंपटीशन कर पाएगा। कंपनियों की तरफ से दिये जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया, ‘रिलायंस के वायकॉम-18 की वॉर्नर ब्रदर्स और एचबीओ कंटेंट के साथ डील से जियो सिनेमा एप पर हॉलीवुड कंटेंट उपलब्ध होगा। इनमें सक्सेशन, गेम ऑफ थ्रोन्स, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और हैरी पॉटर जैसी वेब सीरीज और पॉपुलर फिल्में भी शामिल हैं।’ 

यह डील कितने में हो रही है, इस बारे में सूत्रों ने नहीं बताया। लेकिन बयान में इस कंटेंट पार्टनरशिप को ‘न्यू मल्टी ईयर एग्रीमेंट’ बताया गया, जो अगले महीने से शुरू होगा। कंपनियों ने कहा, ‘एचबीओ ऑरिजनल, मैक्स ऑरिजनल और वॉर्नर ब्रदर्स टेलीविजन की सीरीज जियो सिनेमा पर यूएस के समान समय पर ही प्रीमियर होगी।’  

इस कंटेंट डील से जियो सिनेमा पर हजारों घंटों का कंटेंट स्ट्रीम होगा। जियो सिनेमा इस समय लोगों के लिए आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट फ्री में स्ट्रीम कर रहा है। वायकॉम18 ने 2.9 अरब डॉलर में 2023 से 2027 के लिए आईपीएल डिजिटल स्ट्रीमिंग के अधिकार जीते हैं। ये अधिकार पहले डिज्नी के पास थे। वायकॉम 18 के शेयरधारकों मे रिलायंस के साथ ही पैरामाउंट ग्लोबल और बोधी ट्री भी शामिल हैं। बोधी ट्री ने हाल ही में वायकॉम18 में 528 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *