21 साल में यूपीएसई क्लियर किया, खूबसूरती और पहनावा करता है आकर्षित
मुंबई- यूपीएससी सीएसई एग्जाम को बिना किसी कोचिंग के क्लियर करने वाली आस्था सिंह सिर्फ 21 साल की हैं। ऑल इंडिया 61 रैंक हासिल की। दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स पढ़ाई करने वाली आस्था एथनिक के साथ वेस्टर्न कपड़ों में भी एलिगेंट दिखती हैं। उनके हर लुक में एक बात कॉमन होती है और वो है ग्रेसफुली लुक को परफेक्ट बना लेना।
मैक्सी ड्रेस में 21 साल की आस्था बहुत सुंदर नजर आ रही हैं। अटायर का वाइट कलर क्लासी दिखा। साथ ही स्ट्रैप स्टाइल स्लीव्स भी लुक को ट्रेंडी टच देती दिखीं। ड्रेस की डीप वी नेकलाइन भी देखते बन रही है। ऊपर से आस्था की ड्रेस बॉडी फिटेड और नीचे से लूज है।
सिंपल से जींस और शर्ट वाले लुक में भी आस्था किसी से कम नहीं दिख रही हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी है, जिसका कॉलर स्टाइल एलिगेंट दिखा। साथ ही लॉन्ग स्लीव्स ने भी अटायर को हाइलाइट किया। शर्ट पर लगे राउंड शेप वाली ब्लैक बटन आस्था को ग्रेसफुल दिखा रहे हैं।
वाइट कलर की साड़ी पहन आस्था ने क्लासी अंदाज भी दिखाया। उन्होंने रेड कलर का स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना है। जिसकी राउंड नेकलाइन देखते बनी। साथ ही वाइट साड़ी को आस्था ने क्लासिक तरकी से ड्रैप किया। साड़ी के गोल्ड बॉर्डर ने लुक में चार- चांद लगा दिए।
साड़ी और ड्रेस के साथ आस्था लहंगा लुक भी फलेक्स करती नजर आ चुकी हैं। उन्होंने रेड कलर का स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना है, जिसकी नेकलाइन डिप है। रेड ब्लाउज पर गोल्ड बेलों वाले डिजाइन बने भी सुंदर दिखे। साथ में उन्होंने पहना फिरोजी कलर का लहंगा, जिसके बेल्ट पोर्शन पर गोल्ड बॉर्डर जोड़ा गया है।
प्रिंटेड ब्राउन और ब्लैक अटायर में आस्था स्टाइलिश लगीं। अटायर पर बने फूलों वाले डिजाइन उनकी ब्यूटी एन्हांस कर रहे हैं। साथ में स्ट्रैपलेस स्लीव स्टाइल भी हाइलाइट होता दिखा। अटायर ऊपर से बॉडी फिटेड है, जिससे फिगर दिखा। जबकि नीचे से फ्लेयर्ड नजर आया। ड्रेस के ऊपर लॉन्ग स्लीव्स वाली वाइट शर्ट पहनकर आस्था ने अपने लुक को बिल्कुल परफेक्ट बना लिया है।