बैंकॉक से मुंबई तक ज्वेलरी फेयर फरवरी 2021 में
मुंबई– थाईलैंड के वाणिज्य मंत्रालय, इंटरनेशनल ट्रेड प्रमोशन डिपार्टमेंट विभाग( डीआईटीपी) ने थाईलैंड के जेम एंड ज्वेलरी प्रतिनिधि मंडल और थाई ट्रेड सेंटर के सहयोग से 66 वें बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर( बीजीजेएफ) के लिए ‘बैंकॉक से मुंबई सिल्वर लाइन ट्रेड रोडशो का आयोजन किया है। यह बैंकॉक में 23 से 27 फरवरी 2021 तक एचजेड इंटरनेशनल द्वारा समर्थित प्रमुख भारतीय ज्वेलर्स के अति चुनिंदा समूह के लिए आयोजित होगा।
थाईलैंड का वाणिज्य मंत्रालय 2020 में अपनी 100 वीं वर्षगांठ मना रहा है और उसने थाई जेम एंड ज्वेलरी उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए थाईलैंड के मैजिक हैंड वैश्विक मुहिम का अनावरण किया। डीआईटीपी ने थाई सिल्वर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन( टीएसईए) के समर्थन से ‘बैंकॉक से मुंबई तक सिल्वर लाइन ट्रेड’ महत्वपूर्ण थाई सिल्वर फैशन शो पेश किया। इसने 6 ब्रांड जैसे मार्बल ज्वेलरी, करेन सिल्वरी डिजाइन, नकॉर्न जेम्स, जेसी ज्वेलरी,पटनानूनवॉन्ग और पेट होल्डिंग को प्रदर्शित किया। पूरे इवेंट के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का कड़ई से अनुकरण किया गया।
डीआईटीपी के महानिदेशक सॉगडेट सुसंबून ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारत क्वालिटी डायमंड और कलर स्टोन से लेकर सिल्वर और गोल्ड ज्वेलरी तक इंटरनेशनल जेम्स एंड ज्वेलरी कारोबार में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है। डीआईटीपी द्वारा सभी उपस्थित लोगों दोनों ऑफलाइन और ऑनलाइन इवेंट के लिए हाइब्रिड मंच प्रदान किया जाएगा उपस्थित लोगों के लाभ के लिए सुरक्षा, सिक्योरिटी और पब्लिक हेल्थ की सावधानियों का सर्वोच्च स्तर सुनिश्चित किया जाएगा।
थाई ट्रेड सेंटर, मुंबई की डायरेक्टर मिस सुपात्रा ने 66 वें बैंकॉक जेम्स एंड ज्वेलरी फेयर 2021 और बैंकॉक से मुंबई तक सिल्वर लाइन ट्रेड पर प्रेजेंटेशन पेश किया। प्रमुख भारतीय प्रतिनिधिमंडल में कोलिन शाह, चेयरमैन जीजेईपीसी, मेहुल शाह, वाइस प्रेसिडेंट, भारत डायमंड बोर्स और डायरेक्टर स्टार ब्रिलियन, संयम मेहरा, सीओए मेंबर, ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल, कंवेनर, जीजेसी जेम एंड ज्वेलरी शो और डायरेक्टर यूनिक चेंस और राजेश बजाज, चेयरमैन, एचजेड इंटरनेशनल का समावेश था।
थाई प्रतिनिधियों का स्वागत करने वाले भारत के 9 प्रमुख व्यापार संगठनों में भारत डायमंड बोर्स( बीडीबी), मुंबई डायमंड मरचेंट्स एसोसिएशन( एमडीएमए), जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल( जीजेईपीसी), लैब ग्रोन डायमंड एंड ज्वेलरी प्रमोशनकाउंसिल( एलजीडीजेपी). ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड, सीप्झ जेम एंड ज्वेलरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, जेम एंड ज्वैलरी स्किल काउंसिल आफ इंडिया और ज्वेल मेकर वेलफेयर एसोसिएशन समावेश था. इंडो थाई डायमंड कलर स्टोन एसोसिएशन के चेयरमैन अतुल जोगाणी भी उपस्थित थे।
भारत डायमंड बोर्स के वाइस प्रेसिडेंट मेहुल शाह ने कहा, ” भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2019 में थाईलैंड का दौरा किया था और मजबूत गठबंधन का उत्सव मनाया था, जो भारत और थाईलैंड के बीच है और उसकी सरकार भारत को दक्षिण पूर्व एशिया का द्वार बनाकर भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र का कायाकल्प कर उनको और निकट लाना चाहती है। थाई सरकार की मदद से डीआईटीपी भारत, जापान, यूनाइटेड स्टेटस और मध्य पूर्व में आक्रामक रूप से निर्यात कामकाज को आगे बढ़ा रही है।