सेबी के खुदरा निवेशकों को पारिवारिक निवेश की एप से मिलेगी जानकारी
मुंबई। शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले खुदरा निवेशकों को अब एक ही एप से उनके पारिवारिक निवेश की जानकारी मिल सकेगी। दरअसल, ये निवेशक अपने पुरानी पीढ़ी जैसे अभिभावक या किसी और उत्तराधिकारियों के निवेश की जानकारी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसे में सेबी ने इस तरह का एप लॉन्च किया है, जहां पुरानी जानकारियां मिल सकेंगी।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कहा, पूंजी बाजार नियामक उत्तराधिकार से जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए काम कर रहा है। पहले यह समस्या देखने को नहीं मिलती थी। अब जैसे-जैसे पुरानी पीढ़ी गुजर रही है, वैसे-वैसे उनके उत्तराधिकारियों को अपने पारिवारिक निवेश की सही जानकारी नहीं मिल पा रही। उन्हें नहीं पता कि शेयर कहां रखे गए हैं और वे इन तक कैसे पहुंच सकते हैं।
भारतीय डिपॉजिटरीज एनएसडीएल और सीडीएसएल ने इस समस्या को हल करने के लिए एक इंटीग्रेटेड इन्वेस्टर एप लॉन्च किया है। यहां पर सभी शेयरधारिता को एक ही प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। इससे उत्तराधिकारियों को अपने विरासत में मिले निवेश की सही जानकारी मिलेगी। अब तक यह सुविधा सिर्फ बड़े निवेशकों के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब छोटे निवेशक भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।