पैसा ट्रांसफर के मामले में कॉफी डे पर सेबी ने लगाया 26 करोड़ का जुर्माना
मुंबई- सेबी ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज पर 26 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसे 45 दिनों के अंदर भुगतान करना होगा? कंपनी ने अपनी एक सब्सिडियरी से प्रवर्तकों की दूसरी कंपनी में रकम ट्रांसफर की थी। सेबी ने कहा कि कंपनी ब्याज सहित सभी रकम को एमएसीईएल और इससे संबंधित कंपनियों से वापस ले। सेबी ने जांच में यह पाया था कि कॉफी डे ने 7 सब्सिडियरी से एमएसीईएल को 3,535 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे जहां से यह प्रवर्तक वीजी सिद्धार्थ और उनके परिवार के व्यक्तिगत खातों में चला गया। सिद्धार्थ ने जुलाई, 2019 में आत्महत्या कर ली थी। एमएसीईएल में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 91.75 फीसदी है।