गड़बड़ी मिलने पर एक साल में भी वापस कर सकते हैं अपनी बीमा पॉलिसी
मुंबई- सरकार बीमा में बड़े बदलाव कर रही है जिससे अधिक लोग इसके दायरे में आ सकेंगे। इसके तहत अगर किसी ग्राहक को बीमा पॉलिसी में कोई गड़बड़ी मिलती है तो वह एक साल में कभी भी पॉलिसी को वापस कर सकता है। अभी यह एक महीना है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बीमा कंपनियों को इस पर फैसला करने को कहा गया है।
हाल में मुंबई में एक कार्यक्रम में सीतारमण ने कहा, सरकार बीमा क्षेत्र में कई बदलाव लाने में लगी हुई है। इससे ग्राहक मिस-सेलिंग से बच सकेंगे। इनमें पॉलिसी का फ्री-लुक पीरियड यानी वापस करने की अवधि एक साल तक करना प्रमुख मुद्दा है। एक ही लाइसेंस से कई तरह की बीमा सेवा मिल सकेंगी। इससे गलत तरीके से पॉलिसी बेचने का काम कम होगा।
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव नागराजू ने बताया, छोटे व्यापार करने वाले या घर खरीदने वाले लोग कई बार मजबूर होकर बीमा ले लेते हैं। इसे दूर करने का हमारा प्रयास है। इसके अलावा एक ही कंपनी जीवन और गैर जीवन बीमा यानी हेल्थ इंश्योरेंस समेत सभी बीमा उत्पाद दे पाएंगी। साथ ही आगे चलकर सिर्फ प्रशिक्षित एजेंट्स ही बीमा उत्पाद बेच पाएंगे।