चालू वित्त वर्ष में 1.80 लाख करोड़ के मोबाइल फोन का निर्यात करेगा भारत

मुंबई- मोबाइल फोन निर्यात से चालू वित्त वर्ष में भारत 1.80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकता है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह 40 फीसदी ज्यादा होगा।

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के अनुसार, पिछले साल अप्रैल से इस साल जनवरी तक 1.50 लाख करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है। इसमें अकेले जनवरी में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात हुआ है। वित्त वर्ष 2020-21 में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की शुरुआत के बाद से 6.80 गुना वृद्धि का अनुमान है।

इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में मोबाइल फोन निर्यात विकास का सबसे बड़ा चालक है। इसमें भारत के स्मार्टफोन के लिए एक प्रमुख बाजार के रूप में अमेरिका उभरा है। पीएलआई योजना के शुरू होने के बाद से भारत में मोबाइल फोन का उत्पादन 2,20,000 करोड़ रुपये से दोगुना बढ़कर 4,22,000 करोड़ रुपये हो गया है।

वित्त वर्ष 2024-25 में उत्पादन अनुमानित 5.10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है, जो वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति के रूप में भारत के उभरने को और मजबूत करेगा। वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन का सबसे बड़ा निर्यातक बनने के हमारे दृष्टिकोण की ओर ले जाएगा। स्मार्टफोन अब इतिहास में पहली बार भारत की शीर्ष निर्यात वस्तु बनने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *