एक लाख से कम में मिल रहे स्कूटर, एक बार चार्ज पर 100 किलोमीटर जाएगा 

मुंबई- अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट 1 लाख रुपए के करीब है तो हम आपको इस रेंज के टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर या उससे ज्यादा का रेंज देते हैं।   

ओला कासबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 महीने पहले लॉन्च हुआ था। परफॉरमेंस के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जिसमें 2KWh और 3KWh बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। फुल चार्ज होने पर स्कूटर 151 किलोमीटर का रेंज देती है। यह स्कूटर अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है। S1X स्कूटर के 2KWh वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपए है। 

प्योर EV ईट्रान्स नियो में कंपनी ने 2.5kWh कैपेसिटी वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है, जिसे 2200 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी फुल चार्ज होने के बाद ईट्रान्स नियो 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 

ओकिनावा प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें 2700 W की पीक पॉवर वाली मोटर और 2.08 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी है। एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 56 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड पर 81 किलोमीटर का रेंज देती है। बैटरी फुल चार्ज करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है। 

एम्पीयर जील EX इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल फरवरी में लॉन्च हुआ था। इसमें 2.3kWh का लिथियम बैटरी पैक लगा हुआ है, जो 1.8kW इलेक्ट्रिक मोटर से ऑपरेट होती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के पर एम्पीयर जील EX 80-100 किलोमीटर का रेंज देती है, जिसकी अधिकतम स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे की है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। 

लेक्ट्रिक्स LXS G2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें 2.3 kW की बैटरी दी गई है। यह हब BLDC 10 इंच मोटर से लैस है जो कि 1200 W की रेटेड पावर और 1800 W की पीक पावर जनरेट करती है। रेंज की बात करें तो कंपनी का कहना है कि यह सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जिसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *