इस सरकारी बैंक का शेयर पहुंच सकता है 1,000 रुपये, इतना मिलेगा फायदा
मुंबई- देश के सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, ज्यादातर ब्रोकरेज ने एसबीआई शेयर को खरीदने की सलाह दी है। अभी यह शेयर 745 रुपये पर था।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 925 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक भविष्य में 23% का रिटर्न दे सकता है। पिछले एक महीने में यह लगभग 5% टूट गया है। बीते तीन महीने में इसमें 13% से ज्यादा की गिरावट आई है।
हालांकि, पिछले एक साल की तुलना में स्टॉक 10% ऊपर चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 912 रुपये जबकि 52 वीक लो 678 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी 1026 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इस तरह से शेयर भविष्य में 36% तक का जोरदार रिटर्न दे सकता है।
आईआईएफएल कैपिटल ने एसबीआई 870 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। यानी 16 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। एचडीएफसी इंस्टीट्यूशनल ने 1,050 रुपये के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यानी 40 पर्सेंट का भारी मुनाफा मिलने की उम्मीद है।