स्विगी से मंगाते हैं खाना तो हो जाइए सावधान, ठगी का हो सकते हैं शिकार
मुंबई- अगर आप फूड डिलीवरी ऐप स्विगी या किसी और से खाना मंगवा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। डिलीवरी बॉय आपको झूठा बहाना लगाकर ठग सकता है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। ऐसे ही एक स्कैम को एक ग्राहक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उजागर किया है। उसने बताया कि उसे किसी प्रकार स्विगी के डिलीवरी बॉय ने ठग लिया। इस मामले में कंपनी ने भी कोई मदद नहीं की।
अंकुर नाम के एक शख्स ने 20 जनवरी को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। कुछ समय बाद स्विगी के डिलीवरी बॉय का उनके पास फोन आया। उसने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसे काफी चोट लगी है और पैरों से खून बह रहा है। इलाज के नाम पर उस डिलीवरी बॉय ने अंकुर से कुछ रुपये ठग लिए।
अंकुर ने एक्स पर इस स्कैम के बारे में लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा है कि स्विगी के रोहित सक्सेना नामक डिलीवरी बॉय ने उनसे एक्सीडेंट होने का बहाना किया। इस दौरान उसने 10 हजार रुपये मांगे और अगले दिन लौटाने का कहा। रोहित ने कहा कि स्विगी की इंश्योरेंस प्रक्रिया को पूरा होने में एक हफ्ता लगेगा। अंकुर ने लिखा है कि उन्होंने उस डिलीवरी बॉय पर दया दिखाते हुए 10 हजार रुपये पेटीएम के जरिए भेज दिए।
पैसे भेजने के करीब एक घंटे बाद उसने फिर से अंकुर को फोन किया। उसने कहा कि उसके इलाज में 22 हजार रुपये खर्च हुए हैं। ऐसे में उसने अंकुर से और पैसे मांगे। इसके बाद अंकुर ने स्विगी को इसके बारे में जानकारी दी और उसकी मदद करने को कहा।
इस बारे में उन्होंने स्विगी को शिकायत भी की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने लिखा है कि इस बारे में स्विगी से जवाब आया, ‘हमने आपकी ओर से उठाए गए मुद्दे को अपनी टीम के समक्ष उठाया है। वे मामले पर काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इस पर विचार करेंगे।’
अंकुर ने लिखा है कि जब उन्होंने ऐसे मामलों के बारे में कुछ रिसर्च की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। उन्हें इस तरह की धोखाधड़ी के कई मामले मिले। खासकर दिल्ली-एनसीआर में। एक्सीडेंट के नाम पर किसी डिलीवरी बॉय ने किसी ग्राहक से 5000 रुपये लिए तो किसी से और ज्यादा।