स्वरा भास्कर ने अपनी तुलना ऐश्वर्या राय से की, कहा ग्लैमर की दुनिया है ये

मुंबई-स्वरा भास्कर लंबे समय से बॉडी शेमिंग का शिकार हो रही हैं, जो सितंबर 2023 में अपनी बेटी को जन्म देने के बाद और ज्यादा होने लगी। स्वरा ने हाल ही में अपने अनुभव की तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से की, जिन्हें डिलीवरी के बाद इसी तरह की कठोर आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि अगर ऐश्वर्या जैसी सुंदर औरत और उनके जैसी मशहूर हस्ती को इस तरह की निगेटिविटी का सामना करना पड़ सकता है, तो उन्हें भी इसका सामना करना पड़ेगा।

स्वरा ने कहा, ‘कोई एक ऐसा तरीका नहीं है जिससे जो महिलाएं लोगों की नजरों में नहीं रहे, खासकर ग्लैमर की दुनिया में, उन्हें कभी भी अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है।’ स्वरा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘आप क्या कर रहे हैं, आप इसे कैसे कर रहे हैं, आपके लाइफ ऑप्शन, आप इससे कैसे गुजर रहे हैं, इन सबके बारे में हमेशा बात की जाती है।’

स्वरा ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब ऐश्वर्या राय को बच्चा हुआ था और जब उनका प्रसव के बाद वजन बढ़ गया था, तब उन्हें बहुत सारी निगेटिविटी और भयानक बातों से गुजरना पड़ा था। उनकी बुरी तस्वीरें जानबूझकर ली गईं और हर जगह प्रकाशित की गईं। वो आदमी उनके बारे में बात कर रहा था कि वह बाकी लोगों की तरह वापस अपने शेप में नहीं आ पाईं।’

स्वरा ने कहा, ‘मुझे उनकी यह बात याद है कि, ‘मैं बस अपने बच्चे के साथ अपनी जिंदगी जी रही थी… अपनी असली जिंदगी।’ उन्होंने इसका जवाब बहुत खूबसूरती से दिया। यह बात मुझ पर बहुत प्रभाव डालती थी।

स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में राजनेता फहाद अहमद से शादी की। एक अंतरधार्मिक कपल के तौर पर उन्होंने विवाह अधिनियम, 1954 के तहत शादी की। उनकी बेटी राबिया का जन्म उसी साल सितंबर में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *