स्पाइसजेट फ्लाइट में जब कैप्टन ने कविता सुनाया, कहा धूम्रपान से बचें
मुंबई- दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में पायलट (फ्लाइट कैप्टन) की अनाउंसमेंट ने पैसेंजर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया। शानदार तुकबंदी में पायलट ने अनाउंसमेंट को हिंदी कविता का रूप दे दिया। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पायलट को मजेदार अंदाज में यात्रियों को फ्लाइट में धूम्रपान न करने की हिदायत देते हुए सुना जा सकता है।
स्पाइसजेट ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा- कैप्टन मोहित का स्वागत संदेश हो या एक आरामदायक हवाई सफर का वादा, हम आपको देते हैं हमेशा कुछ बेहतर! वीडियो में सुना जा सकता है कि कैप्टन मोहित हिंदी में अपनी अनाउंसमेंट के दौरान यात्रियों को सेफ्टी, प्लेन में सुविधा और सावधानियों को लेकर जानकारी दे रहे हैं।
पायलट मोहित की कविता…
अब से डेढ़ घंटे में होगा गंतव्य पर प्रस्थान,
तो जरा देकर खुद को आराम और न करें धूम्रपान,
वर्ना दंडनीय हो सकता है अंजाम…
अगर ऊंचाई की बात करें तो होगा छत्तीस हजार फीट का मुकाम,
क्योंकि अगर और ऊपर गए तो शायद दिख सकते हैं भगवान
800 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ेगा यह विमान,
सर्दी बहुत होगी बाहर और शून्य से पैंतालीस डिग्री सेंटीग्रेड होगा तापमान…
अगर मौसम खराब हो तो कुछ देर करें विश्राम,
और कोई भी आवश्यकता हो तो बेझिझक करें विमानकर्मियों को परेशान,
थोड़ा लिमिट में ही करें, वर्ना बन सकती हैं शैतान…
सभी विमानकर्मियों से गुजारिश है, कृपया बनाए रखिएगा मुस्कान
आप सभी का स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए उपलब्ध है जलपान…
आप सहयात्रियों से वार्तालाप करें, शायद रास्ता कटे आसान,
मैं आपसे विदा लूंगा और बातें होंगीं आखिरी चरण के दौरान
तब तक आनंद लीजिएगा, जमीन से ऊपर खूबसूरत होगा आसमान…एंजॉय द फ्लाई।
इस दौरान फ्लाइट के पैसेंजर्स ने इस पूरे वाकए का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में मोहित की अनाउंसमेंट सुनकर कुछ यात्रियों को हंसते हुए भी सुना जा सकता है। फ्लाइट में यात्रा कर रहे लोग सोशल मीडियो पर इससे जुड़े वीडियोज शेयर कर कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी। फ्लाइट के कैप्टन ने अपनी अनाउंसमेंट से धमाल मचा दिया। उन्होंने शुरुआत इंग्लिश से की थी, लेकिन मैंने रिकॉर्ड करना बाद में ही शुरू किया।