उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये के 14,000 प्रोजेक्ट पर काम तेजी से शुरू
लखनऊ- उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए आकर्षक गंतव्य के रूप में उभर रहा है। कंपनियों ने फरवरी, 2023 में निवेशक शिखर सम्मेलन के दौरान जो प्रतिबद्धता जताई थी, उसमें से दो साल से भी कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये के 14,000 प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, इसमें से 2.6 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का व्यावसायिक परिचालन भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में 40 से अधिक देशों ने भाग लिया था। इस दौरान विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में 19,000 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। मंत्री ने कहा, शिखर सम्मेलन के एक वर्ष के भीतर आधारशिला कार्यक्रम 4.0 का आयोजन किया गया और 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाएं शुरू की गईं।
गुप्ता ने कहा, वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने वाली कुछ प्रमुख कंपनियों में उर्वसी इन्फ्राटेक (3,400 करोड़ रुपये), एबी मौरी (1,677 करोड़ रुपये), जे के सीमेंट (1,200 करोड़ रुपये), वंडर सीमेंट (834 करोड़ रुपये), बर्जर पेंट्स (800 करोड़ रुपये) और मून बेवरेजेज (756 करोड़ रुपये) शामिल हैं। राज्य बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित कर, निवेशक अनुकूल नीतियां बनाकर और कुशल कार्यबल का उपयोग करके अपने आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।