सैफ अली खान को लगेगा झटका, 15,000 करोड़ की प्रॉपर्टी से धो सकते हैं हाथ
मुंबई- बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को जल्द ही एक और बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, सैफ अली खान के पास मध्य प्रदेश में पुश्तैनी संपत्तियां हैं, जिन्हें सरकार जल्द ही जब्त कर सकती है। इस पुश्तैनी प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये हैं।
सैफ अली खान के पास उनके पटौदी परिवार की पुश्तैनी प्रॉपर्टी मध्यप्रदेश के भोपाल में है, जिसकी कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये हैं। केंद्र सरकार अब इस प्रॉपर्टी को जब्त कर सकती है क्योकिं मध्यप्रदेश कोर्ट ने इस पर लगा स्थगन आदेश हटा दिया है। इस आदेश के हटने से केंद्र सरकार शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 के तहत इस प्रॉपर्टी को जब्त कर सकती है।
शत्रु संपत्तियां उन लोगों की संपत्ति होती हैं, जो लोग 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए थे। सैफ अली खान के पटौदी परिवार की संपत्ति भी इसी तरह की संपत्ति हैं। भारत सरकार उन लोगों की संपत्तियों पर दावा कर सकती है, जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए थे. ऐसे में सरकार अब शत्रु संपत्ति अधिनियम, 1968 के तहत इस प्रॉपर्टी को जब्त कर सकती है।
भोपाल में पटौदी परिवार की संपत्तियां मौजूद हैं। यह संपत्तियां अभिनेता सैफ अली खान के परिवार से जुड़ी हैं। भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान थी जिनकी तीन बेटियां थीं। इनमें से सबसे बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान 1950 में पाकिस्तान चली गई थी। वहीं उनकी दूसरी बेटी साजिदा सुल्ताना भारत में ही रही और यहां नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी से शादी की। साजिदा सुल्ताना के पोते सैफ अली खान हैं। ऐसे में सैफ अली खान को विरासत में इन संपत्तियों का एक हिस्सा मिला है।

