अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवरा में ड्यूपलेक्स फ्लैट 83 करोड़ में बेचा

मुंबई- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में क्रिस्टल ग्रुप के ‘द अटलांटिस’ प्रोजेक्ट में ड्यूपलेक्स फ्लैट 83 करोड़ रुपये में बेचा है। यह सौदा इसी साल जनवरी में हुआ है। लगभग 5 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क शामिल है। बच्चन ने अप्रैल 2021 में यह अपार्टमेंट 31 करोड़ रुपये में खरीदा था।

इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध है। इस तरह अपार्टमेंट की कीमत में 168 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है। बच्चन ने यह अपार्टमेंट नवंबर 2021 में कृति सैनन को किराए पर दिया था। मासिक किराया 10 लाख रुपये और सिक्योरिटी डिपॉजिट 60 लाख रुपये था।

अमिताभ बच्चन के इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट का कार्पेट एरिया 5,185.62 वर्ग फुट है। इसके साथ एक बड़ी छत भी है। इसका क्षेत्रफल लगभग 445.93 वर्ग मीटर है। इस अपार्टमेंट में 6 मैकेनाइज्ड कार पार्किंग की जगह भी है। अमिताभ बच्चन ने पिछले साल जून में अंधेरी वेस्ट में लगभग 60 करोड़ रुपये में तीन और कमर्शियल प्रॉपर्टीज खरीदी थीं। इनका कार्पेट एरिया 8,429 वर्ग फीट है।

2023 में उन्होंने उसी बिल्डिंग में लगभग 29 करोड़ रुपये में 8,396 वर्ग फीट में फैली चार यूनिट्स भी खरीदीं। इस प्रॉपर्टी की खरीद पर 1 सितंबर, 2023 को 1.72 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया था। यह सौदा 20 जून, 2024 को रजिस्टर हुआ था। यह डील अंधेरी वेस्ट के वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में तीन ऑफिस यूनिट्स के लिए थी।

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने मिलकर मुंबई के मुलुंड इलाके में ओबेरॉय रियल्टी के ओबेरॉय एटर्ना प्रोजेक्ट में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं। इन अपार्टमेंट्स की कीमत 24.95 करोड़ रुपये है। ये अपार्टमेंट 10,216 वर्ग फीट में फैले हैं और इनके साथ 29 कार पार्किंग स्पेस हैं। इनमें से 8 अपार्टमेंट्स का कार्पेट एरिया 1,049 वर्ग फीट और दो का 912 वर्ग फीट है। इन अपार्टमेंट्स का रजिस्ट्रेशन 9 अक्टूबर, 2024 को 1.50 करोड़ रुपये के स्टांप ड्यूटी और 3 लाख रुपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क के भुगतान के बाद हुआ था। अमिताभ बच्चन का प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो काफी बड़ा है। वह लगातार रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *