रिलायंस इंडस्ट्रीज का दिसंबर तिमाही में फायदा मामूली बढ़ा, राजस्व 2.67 लाख करोड़

मुंबई- र‍िलायंस इंडस्ट्रीज ल‍िम‍िटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्‍टूबर-द‍िसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का राजस्व 2,67,186 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 7.7% ज्‍यादा है। कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा भी 11.7% बढ़कर 21,930 करोड़ रुपये हो गया। इसमें एसोसिएट्स और ज्वाइंट वेंचर्स के लाभ का भी हिस्सा शामिल है।

कंपनी का पूंजीगत खर्च 32,259 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का कर्ज पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम होकर 115,465 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल यह 119,372 करोड़ रुपये था। रिलायंस के तीसरी त‍िमाही के नतीजों ने बाजार के अनुमानों को पीछे छोड़ा है।

जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा भी 26.0% बढ़कर ₹6,861 करोड़ हो गया। जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 48.21 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल के मुकाबले 2.4% ज्‍यादा है। इस तिमाही में जियो ने 33 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। घरेलू कनेक्शन के मामले में भी यह एक रिकॉर्ड तिमाही रही, जिसमें 20 लाख नए कनेक्शन जुड़े।

जियो अब चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन 5G ऑपरेटर बन गया है। इसके 5G ग्राहकों की संख्या 17 करोड़ से ज्‍यादा हो गई है। टैरिफ में बढ़ोतरी और बेहतर सब्सक्राइबर मिक्स के कारण जियो की प्रति ग्राहक कमाई बढ़कर ₹203.3 हो गई है। टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा असर अगले कुछ महीनों में दिखाई देगा। प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत 32.3 GB रही, जो इंडस्ट्री में सबसे ज्‍यादा है। कुल डेटा ट्रैफिक में भी 22.2% की बढ़ोतरी हुई है।

रिलायंस रिटेल का राजस्व 8.8% बढ़कर 90,333 करोड़ रुपये हो गया। यह बढ़ोतरी त्योहारी सीजन में नए उत्पादों के लॉन्च, प्रचार और इन-स्टोर गतिविधियों के कारण हुई। रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले हैं। इसके कुल स्टोर की संख्या अब 19,102 हो गई है, जो 7.74 करोड़ वर्ग फुट में फैले हैं। इस तिमाही में 29.6 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने स्टोर का दौरा किया, जो पिछले साल के मुकाबले 5% ज्‍यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *