मैने प्यार किया फिल्म के 35 साल, दो करोड़ में बनी थी, सारे कैसेट बिक गए थे

मुंबई- राजश्री प्रोडक्शंस वाली सलमान खान और भाग्यश्री वाली फिल्म “मैंने प्यार किया” ने 35 साल पूरे कर लिए हैं। यह फिल्म 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी और बतौर निर्देशक सूरज बड़जात्या, मुख्य अभिनेता सलमान खान और भाग्यश्री की पहली फिल्म थी।

प्रोडक्शन बैनर राजश्री प्रोडक्शंस ने इस अवसर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “एक ऐसी फिल्म जिसने प्यार के बारे में हमारा नजरिया बदल दिया। गहरी दोस्ती से लेकर जादुई रोमांस तक, ‘मैंने प्यार किया’ एक कालातीत क्लासिक है जिसने लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया है।

बॉलीवुड ट्रेड पंडितों के मुताबिक “मैंने प्यार किया” अपने रिलीज ईयर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी। इतना ही नहीं ये पूरे 80 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में से एक थी। जितना फिल्म सिनेमाहॉल में चली थी, उससे ज्यादा तो इसके गाने चर्चित हुए थे। इस फिल्म की कैसेट्स बिक्री ने उस समय के सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे, और उस साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला कैसेट बन गया था। “मैंने प्यार किया” का म्यूजिक 80 के दशक के सबसे ज्यादा बिकने वाले फिल्म कैसेट्स में आता है।

“मैंने प्यार किया” 1989 में मात्र 2 करोड़ में बनी थी। हीरो सलमान खान की बतौर हीरो ये पहली फिल्म थी। इस फिल्म बहुत से फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों को बुलंदी पर पहुंचाया, और उनकी फीस इस फिल्म के हिट होने के बाद आसमान छूने लगी। बॉलीवुड फिल्मों के बिजनेस आंकड़ों पर नजर डाले तो मात्र 2 करोड़ रुपये में बनी “मैंने प्यार किया” फिल्म ने 46 करोड़ रुपये कमाए थे।

आज की तरह से फिल्म में कमाई के अनगिनत साधन नहीं थे। इस तरह “मैंने प्यार किया” ने अपने investment 2 करोड़ पर 23 गुना रिटर्न दिया था। आज की वेल्यू पर बात करें तो ये 520 करोड़ रुपये से ज्यादा होता है।

1989 में रिलीज हुई राजश्री प्रोडक्शन की सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म “मैंने प्यार किया” ने बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की जो अंधाधुंध बिक्री की थी, सारे पुराने रिकार्ड धरे की धरे रह गए। उस जमाने की बॉक्स ऑफिस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक “मैंने प्यार किया” फिल्म के 4 करोड़ 80 लाख टिकट बिके थे, ये वो जमाना था जब सिनेमाहाल में फिल्म देखना भारत के मीडिल क्लास के लिए बड़ी बात होती थी। देश में सिंगल स्क्रीन थियेटर होते थे, मल्टीप्लेक्स का जमाना भारत में आया नहीं था।

शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, जिसे DDLJ नाम से शोहरत मिली, के भी टिकट केवल 4 करोड़ 75 लाख टिकट बिके थे, वहीं आमिर खान की सुपरहिट मूवी ‘राजा हिंदुस्तानी’ के 4 करोड़ 10 लाख टिकट बिके थे। 1989 के लिए दिए गए फिल्मफेयर अवार्ड में “मैंने प्यार किया” ने तब के दिग्गज कलाकारों को जमकर टक्कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *