10 करोड़ रुपये जुटाने उतरी गाजियाबाद की कंपनी को मिले 14,386 करोड़ के आवेदन
मुंबई- सेबी द्वारा एसएमई आईपीओ के लिए नियमों को सख्त करने के बावजूद निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं। गाजियाबाद की ठेकेदार कंपनी एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर को बाजार से 10 करोड़ रुपये जुटाने थे, लेकिन इसे 14,386 करोड़ रुपये के लिए आवेदन मिला है। करीब 2,000 गुना रिस्पांस मिला है। इससे पहले दिल्ली की रिसोर्सफुल को 12 करोड़ रुपये के एवज में 4,800 करोड़ रुपये के आवेदन मिले थे।
कंपनी ने 20.8 लाख शेयर जारी किए थे। लेकिन करीब 14,386 करोड़ रुपये मूल्य के 411 करोड़ शेयरों के लिए 1,976 गुना बोलियां प्राप्त हुईं। प्रति शेयर भाव 35 रुपये था। मजबूत मांग खुदरा और गैर-संस्थागत निवेशकों की थी। इन्होंने 2500 और 2600 गुना पैसा लगाया है। शेयरों का आवंटन 20 दिसंबर को और लिस्टिंग 24 दिसंबर को होगी।
यह एसएमई सेगमेंट के आईपीओ द्वारा अब तक का रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन है। इस साल एचओएसी फूड्स, के सी एनर्जी एंड इंफ्रा और हैम्प्स बायो को 1,000 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। एसएमई कंपनियों ने इस साल 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई हैं।

