स्वीगी इंस्टामार्ट से ऑर्डर करना होगा महंगा, डिलीवरी चार्ज बढ़ाने की योजना

मुंबई- ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवर करने वाला प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट से ऑर्डर करना अब महंगा हो सकता है। क्योंकि कंपनी हर ऑर्डर पर डिलीवरी चार्ज बढ़ाने की तैयारी कर रही है। स्विगी यह फैसला कंपनी को मुनाफे में लाने के प्लान के तहत कर रही है।

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) राहुल बोथरा ने बताया कि समय के साथ डिलीवरी चार्ज बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने बदलाव आने के लिए कोई डेडलाइन नहीं दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिलीवरी केवल स्विगी वन के लॉयल्टी प्रोग्राम वाले यूजर्स के लिए फ्री है। अन्य यूजर्स को एक डायनेमिक फीस का भुगतान करना होगा।

इस सेक्टर में मार्केट लीडर जोमैटो की स्वामित्व वाला ब्लिंकिट हर ऑर्डर पर डिलीवरी फीस चार्ज करता है, इसका कोई लॉयल्टी प्रोग्राम नहीं है। वहीं, जेप्टो भी जेप्टो पास (लॉयल्टी प्रोग्राम) यूजर्स के लिए डिलीवरी चार्ज माफ करता है, लेकिन दूसरों से शुल्क वसूलता है, जैसा कि स्विगी इंस्टामार्ट करता है।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 626 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 657 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी का घाटा 4.72% कम हुआ है। कंपनी ने 3 दिसंबर को जुलाई से सितंबर के नतीजे जारी किए।

जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 30.33% बढ़कर 3601 करोड़ रुपए रहा। जुलाई-सितंबर 2023-24 में कंपनी ने 2763 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। स्विगी 13 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, तब से अब तक इसके शेयर में 14.18% की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *