देश में 5जी ग्राहकों की संख्या 2030 तक तीन गुना बढ़कर होगी 97 करोड़
मुंबई- देश में 2030 तक 5जी ग्राहकों की संख्या तीन गुना बढ़कर 97 करोड़ होने की उम्मीद है। यह उस समय कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या का 74 फीसदी हिस्सा होगा। एरिक्सन कंज्यूमरलैब शोध रिपोर्ट के अनुसार, जेनरेटिव एआई एप्लिकेशन 5जी प्रदर्शन के लिए एक प्रमुख प्रेरक के रूप में उभर रहे हैं। भारत में लगभग 67 प्रतिशत 5जी स्मार्टफोन ग्राहक पांच वर्षों के भीतर जेन एआई एप का साप्ताहिक उपयोग कर सकते हैं।
एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट का अनुमान है कि 2024 के अंत तक भारत में 5जी सब्सक्रिप्शन 27 करोड़ से अधिक होगा। यह कुल मोबाइल ग्राहकों का 23 प्रतिशत होगा। रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक 5जी ग्राहकों की संख्या इस साल के अंत तक लगभग 2.3 अरब तक पहुंचने की उम्मीद है। 2030 तक 6.3 अरब तक पहुंच जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, 2027 के दौरान 5जी ग्राहकों की संख्या 4जी की वैश्विक संख्या से आगे निकलने की उम्मीद है। 6जी की शुरुआत 2030 तक होने की उम्मीद है। भारत में स्मार्टफोन यूजर्स वीडियो कॉलिंग, स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन भुगतान के लिए अतिरिक्त पैसा देने को तैयार हैं।