पांचवें दिन भी धड़ाम हुआ शेयर बाजार, दो दिन में 11 लाख करोड़ रुपये का घाटा

मुंबई- घरेलू शेयर मार्केट में बुधवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। कमजोर वैश्विक संकेतों, डॉलर इंडेक्स में तेजी, रुपये में गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। दो दिन में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

बीएसई सेंसेक्स 984.23 अंक यानी 1.25 फीसदी गिरावट के साथ 77,690.95 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 324.40 अंक यानी 1.26 फीसदी गिरावट के साथ 23,559.40 अंक पर आ गया। दोनों इंडेक्स सितंबर में अपने उच्चतम स्तर से 10 फीसदी नीचे आ चुके हैं। इस दौरान सेंसेक्स में करीब 8,300 अंक की गिरावट आई है। बुधवार की गिरावट से निवेशकों को करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है।

अगर सेंसेक्स और निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से 20 फीसदी नीचे आते हैं तो माना जाएगा कि वे मंदड़ियों की चपेट में हैं। लेकिन रिटेल इन्वेस्टर्स का पोर्टफोलियो पहले ही बियर मार्केट का संकेत दे रहा है। 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप वाले 900 से ज्यादा स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के टॉप से कम से कम 20 फीसदी तक गिर चुके हैं। 27 सितंबर को सेंसेक्स 85,978 अंक पर पहुंचा था। निफ्टी अप्रैल 2023 के बाद पहली बार 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे आया है।

निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 में गिरावट रही। हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आयशर मोटर्स में 4.21 फीसदी तक गिरावट रही। केवल छह शेयरों ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी में तेजी रही। निफ्टी स्मॉलकैप100 और निफ्टी मिडकैप100 में क्रमश: 2.96 परसेंट और 2.64 परसेंट गिरावट रही।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक और रियल्टी में सबसे ज्यादा तीन फीसदी से अधिक गिरावट आई। बैंक निफ्टी, ऑटो, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक और सेलेक्ट हेल्थकेयर इंडेक्सेज में दो फीसदी से अधिक गिरावट रही। विदेशी निवेशक अक्टूबर से अब तक भारतीय मार्केट से 94,000 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *