लिस्ट होते ही स्विगी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये, एक्मे का शेयर पिटा

मुंबई- स्विगी लिमिटेड और ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं। NSE पर स्विगी का शेयर इश्यू प्राइस से 7.69% ऊपर ₹420 पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस ₹390 प्रति शेयर था। दिनभर के कारोबार के बाद शेयर इश्यू प्राइस से 16.91% की तेजी के साथ 455.95 पर बंद हुआ। स्विगी का मार्केट कैप पहले दिन 1.02 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया।

ACME सोलर होल्डिंग्स का शेयर NSE पर इश्यू प्राइस से 13.15% नीचे ₹251 पर लिस्ट हुआ। BSE पर ये शेयर इश्यू प्राइस से 10.38% नीचे ₹259 पर लिस्ट हुआ। ACME सोलर होल्डिंग्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर का इश्यू प्राइस ₹289 प्रति शेयर था। दिनभर के कारोबार के बाद यह इश्यू प्राइस से 12.28% की गिरावट के साथ 253.50 पर बंद हुआ।

स्विगी लिमिटेड का ये IPO टोटल ₹11,327.43 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी ₹4,499 करोड़ के 11.53 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किए। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹6,828.43 करोड़ के 17.51 करोड़ शेयर बेचे।

स्विगी की लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के करीब 500 कर्मचारी करोड़पति बन गए हैं। ये वो कर्मचारी हैं, जिन्हें लिस्टिंग के पहले ही एक खास स्कीम के तहत बड़े पैमाने पर कंपनी के शेयर जारी किए गए थे। स्विगी 2015, 2021 और 2024 में तीन बार एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन स्कीम (ईसोप) लेकर आई थी। ईसोप के तहत 4,000 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी में छोटी-छोटी हिस्सेदारी दी गई थी। ये कंपनी के करीब 23 करोड़ शेयरों के बराबर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *