डेटा चोरी के आरोप में कांसेप्ट पीआर के खिलाफ गोरेगांव में मामला दर्ज
मुंबई- पब्लिक रिलेशन (पीआर) का काम करने वाली मुंबई की कांसेप्ट एजेंसी के खिलाफ डेटा चोरी का मामला गोरेगांव पुलिस में दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में साइबर पुलिस भी जांच कर सकती है। उसके पास भी शिकायत दर्ज कराने की तैयारी हो रही है।
सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक कंपनी का कर्मचारी कांसेप्ट पीआर में नौकरी हासिल किया था। इसी दौरान उस कर्मचारी ने अपनी पहले वाली कंपनी का भारी भरकम डेटा चोरी कर कांसेप्ट को दे दिया। इस मामले की जांच जब की गई तो जिस सर्वर से यह डेटा चोरी किया गया था, उसका आईपी का पता कांसेप्ट के सिस्टम का था।
बताया जाता है कि उसके बाद कर्मचारी की पुरानी कंपनी ने मुंबई के गोरेगांव में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में साइबर पुलिस भी जांच कर सकती है क्योंकि यह डेटा चोरी का मामला है। सूत्रों के अनुसार, कांसेप्ट का कर्मचारी जिस कंपनी में काम करता था, वह कंपनी मूलरूप से डेटा का ही काम करती है। वह अखबारों, टीवी, आनलाइन सहित अन्य तरह के डेटा इकट्ठा करती है जो कारपोरेट और पीआर एजेंसियों के लिए काफी मायने रखता है।
सूत्रों के मुताबिक, इस कंपनी के पास काफी सारे डेटा हैं और 200 से ज्यादा कर्मचारी इस डेटा के लिए काम करते हैं। इसमें काफी सीनियर कर्मचारी भी हैं। कंपनी बड़े-बड़े कारपोरेट को डेटा देती है और साथ ही उनके लिए काम भी करती है। ऐसे में इस डेटा का चोरी होना कंपनी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।