स्कोडा ऑटो इंडिया ने ऑल-न्यू काइलैक को किया लॉन्च, कीमत 7.89 लाख रुपये

मुंबई- स्कोडा ऑटो इंडिया ने बहुप्रतीक्षित एसयूवी काइलैक को लॉन्च किया है। इसे दुनिया में पहली बार सबके सामने पेश किया गया है। काइलैक भारत में स्‍कोडा ऑटो के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी क्योंकि यह नए बाजारों में प्रवेश करने के साथ ही नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है।

कंपनी ने इस साल फरवरी में इस एसयूवी की घोषणा के साथ भारत में और विस्तार करने की अपनी महत्वाकांक्षाओं की पुष्टि की थी। इस साल अक्टूबर में, स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने काइलैक के कैमोफ्लॉज्‍ड प्री-प्रोडक्शन वर्ज़न की ड्राइव चलाई थी। इसके एक महीने बाद,काइलैक ने अब अपना वर्ल्‍ड प्रीमियर किया है, और 2 दिसंबर, 2024 से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।

स्‍कोडा ऑटो के सीईओ क्‍लॉस जे़लमर ने कहा, “स्‍कोडा काइलैक हमारी पहली सब-4 मीटर एसयूवी है, जिसे भारत में और भारत के लिए डिजाइन किया गया है, यह हमारे ब्रांड के लिए एक नया प्रवेश बिंदु है। भारत हमारी अंतर्राष्ट्रीयकरण योजनाओं के लिये महत्‍वपूर्ण है, यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार है, और एसयूवी नई गाडि़यों की बिक्री में 50% योगदान करती हैं।

यह अलग-अलग वैरिएंट, कलर्स और फीचर्स में आएगी और इसमें सुरक्षा की 25 से अधिक ऐक्टिव एवं पैसिव तकनीकें स्टैंडर्ड पैकेज के तौर पर उपलब्‍ध होंगी। रुपये 7,89,000 रुपये की बेहद प्रतिस्पर्धी शुरुआती कीमत पर,काइलैक भारत में स्कोडा का सबसे सुलभ मॉडल है।

स्कोडा काइलैक का नाम भारत ने रखा है। यह नाम संस्कृत शब्द क्रिस्टल से लिया गया है और इसका नाम माउंट कैलाश के नाम पर रखा गया है। स्कोडा ऑटो इंडिया के एसयूवी लाइनअप में बड़ी कुशाक का नाम भी संस्कृत शब्द सम्राट (एम्‍पेरर) से लिया गया है। काइलैक कंपनी की कोडियाक, लार्ज 4×4 और मिड-साइज़ कुशाक जैसी एसयूवी के रोस्टर में शामिल हो गई है। काइलैक में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, पीयूष अरोड़ा कहते हैं, “आज स्कोडा काइलैक के वर्ल्‍ड प्रीमियर के साथ हमारी भारत यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। काइलैक ने 2024 में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है और इसकी खूब चर्चा हो रही है। और मुझे भारत और दुनिया के सामने स्कोडा काइलैक का अनावरण करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। अपने उच्च स्तर के स्थानीयकरण, बेजोड़ ड्राइविंग डायनैमिक्स और समझौता न करने वाली सुरक्षा के साथ, काइलैक बाजार में महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *