ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ने एक लाख रुपये को घटाकर बना दिया 48,000 रुपये

मुंबई- देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयर मंगलवार को BSE पर 3 प्रतिशत गिरकर 75.20 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए। इस तरह, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर इंट्राडे ट्रेड में भारी वॉल्यूम के बीच अपने इश्यू प्राइस 76 रुपये से नीचे आ गए।

इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। यह 20 अगस्त 2024 को अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 157.53 रुपये से अब तक 52 प्रतिशत गिर चुका है। विश्लेषकों के मुताबिक, हाल ही में कंपनी के उत्पादों और आफ्टर-सेल्स सर्विस को लेकर शिकायतों में आई तेजी ने ब्रांड की छवि को प्रभावित किया है, जो कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ पर नकारात्मक असर डाल सकती है।

विश्लेषकों का कहना है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (2W) बाजार में प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है, जिससे ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी पर दबाव पड़ सकता है। ओला इलेक्ट्रिक एक शुद्ध इलेक्ट्रिक दोपहिया (e2W) निर्माता है, जो उभरते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट की अग्रणी कंपनी है। कंपनी एक टेक-फोकस्ड इंटीग्रेटेड बिजनेस मॉडल, हाई इंसेंटिव और एडवांस प्रोडक्ट पोर्टफोलियो विस्तार के साथ काम करती है।

भारत घरेलू बिक्री के आधार पर वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा दोपहिया (2W) बाजार है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2023 में वैश्विक 2W उत्पादन का 15-20 प्रतिशत हिस्सा भारत के 2W बाजार का था। हालांकि, भारत में e2W की पैठ जर्मनी, चीन, फ्रांस, स्पेन और इटली से कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *